Friday , 22 November 2024
Home >> Breaking News >> ऑस्ट्रेलिया जाकर यूरेनियम निकालेगा भारत

ऑस्ट्रेलिया जाकर यूरेनियम निकालेगा भारत


Australia PM With Narendra Modi

नई दिल्ली,(एजेंसी) 14 नवम्बर । अपने न्यूक्लियर पावर प्लांट्स की फ्यूल जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत अब ऑस्ट्रेलिया में यूरेनियम माइनिंग करेगा। इसमें इनवेस्टमेंट के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार से भारतीय कंपनियों की बातचीत शुरू हो गई है। यहां ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर पैट्रिक सकलिंग ने एक बातचीत में यह जानकारी दी। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच परमाणु सहयोग समझौता होने से यूरेनियम सप्लाई का यह रास्ता पहले ही खुल चुका है।

गौरतलब है कि भारत में यूरेनियम समुचित मात्रा में मौजूद नहीं है और जहां यह मिलने की संभावना है वहां स्थानीय विरोध की वजह से कई प्रोजेक्ट चालू नहीं हो रहे हैं। मगर विशाल भूभाग वाले महज दो करोड़ आबादी के देश ऑस्ट्रेलिया में यूरेनियम खनन की समस्या नहीं होगी इसलिए यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में यूरेनियम माइनिंग की महत्वाकांक्षी योजना बनाई है। प्रधानमंत्री मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे में इस मसले पर चर्चा होगी।


Check Also

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा-GDP बढ़ने का मतलब, गैस, पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़ना

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद राहुल गांधी ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *