नई दिल्ली,(एजेंसी) 14 नवम्बर । अपने न्यूक्लियर पावर प्लांट्स की फ्यूल जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत अब ऑस्ट्रेलिया में यूरेनियम माइनिंग करेगा। इसमें इनवेस्टमेंट के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार से भारतीय कंपनियों की बातचीत शुरू हो गई है। यहां ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर पैट्रिक सकलिंग ने एक बातचीत में यह जानकारी दी। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच परमाणु सहयोग समझौता होने से यूरेनियम सप्लाई का यह रास्ता पहले ही खुल चुका है।
गौरतलब है कि भारत में यूरेनियम समुचित मात्रा में मौजूद नहीं है और जहां यह मिलने की संभावना है वहां स्थानीय विरोध की वजह से कई प्रोजेक्ट चालू नहीं हो रहे हैं। मगर विशाल भूभाग वाले महज दो करोड़ आबादी के देश ऑस्ट्रेलिया में यूरेनियम खनन की समस्या नहीं होगी इसलिए यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में यूरेनियम माइनिंग की महत्वाकांक्षी योजना बनाई है। प्रधानमंत्री मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे में इस मसले पर चर्चा होगी।