लखनऊ , (एजेंसी) 31 अक्टूबर । समाजवादी पार्टी शुक्रवार को राज्यसभा प्रत्याशियों को घोषणा कर सकती है। पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक शुक्रवार को दिल्ली में होगी। जिसमें प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। सपा से राज्यसभा प्रत्याशी बनने के लिए मीडिया घरानों के लोग भी कतार में हैं। इसी कड़ी में एक मीडिया घराने के मालिक ने गुरुवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्या चर्चा की, इसका खुलासा नहीं हो सका। पर यह तय माना जा रहा है कि पहले सपा के कोटे से राज्यसभा जा चुके मीडिया घराने के यह मालिक इस बार फिर से उसी जुगाड़ में हैं।
इसके अलावा आज दिन भर दिल्ली में मुलायम से मिलने वालों का तांता लगा रहा। बताया जा रहा है कि पार्टी ने पहले प्रफेसर राम गोपाल, जावेद अली, चंद्रपाल सिंह यादव, रवि प्रकाश वर्मा, अशोक वाजपेयी और नीरज शेखर के नामों पर सहमति दी थी। पार्टी चाहती है कि वह सातवें प्रत्याशी को भी समर्थन दे। इसके लिए वह अमर सिंह पर भी दांव लगा सकती है।