लखनऊ, मो इरफ़ान शाहिद- खबर इंडिया नेटवर्क । YSR कांग्रेस के अध्यक्ष वाइएस जगनमोहन रेड्डी ने आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर समाजवादी पार्टी और वाइएसआर कांग्रेस के बीच रिश्तों की नई बुनियाद रखी। आंध्र प्रदेश के बंटवारे के खिलाफ वाइएसआर कांग्रेस को सपा का साथ मिला तो केंद्र में तीसरे मोर्चे का ताना-बाना भी बुना गया। अखिलेश यादव ने नए सियासी समीकरणों का संकेत दिया, जिस पर जगनमोहन रेड्डी ने भी मुहर लगायी।
तेलंगाना बनाये जाने के खिलाफ समर्थन जुटाने का अभियान चला रहे वाइएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगन मोहन रेड़्डी आज यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सरकारी आवास पर पहुंचे। करीब 50 मिनट लंबी बातचीत के बाद दोनों नेता मीडिया के सामने आए। जगन मोहन रेड्डी ने कहा ‘अखिलेश भाई ने छोटे राज्यों के खिलाफ समर्थन दिया है, जिससे खुश हूं। इससे पहले एआइडीएमके और ममता बनर्जी से भी समर्थन मांगा है। उन्होंने कहा कि राज्य विधानसभा की इजाजत के बगैर आज आंध्र प्रदेश के बंटवारा हुआ है, कल किसी दूसरे राज्य के साथ ऐसा होगा। लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले सभी राज्यों को इसका विरोध करना चाहिए।
Check Also
UP के साढ़े पांच लाख गरीबों का अपनी छत का सपना हो रहा पूरा, CM योगी ने सौंपी घर की चाबी….
उत्तर प्रदेश के साढ़े पांच लाख गरीबों का अपनी छत का सपना पूरा हो रहा …