नई दिल्ली,एजेंसी-15 जुलाई। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने वरिष्ठ पत्रकार वेदप्रताप वैदिक और आतंकवादी हाफिस सईद के मुलाकात के प्रश्न पर कहा कि वैदिक आरएसएस के आदमी हैं।
राहुल गांधी ने सवाल किया कि क्या दूतावास ने हाफिस से वेद प्रताप वैदिक की बात कराई थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को दोनों सदन में उठाएगी।
संसदीय कार्यमंत्री वैकया नायडू ने कहा कि राहुल के बयान पर कहा कि भ्रामक बातें फैलाई जा रही है। इस मामले से आरएसएस से क्या लेना-देना। उन्होंने कहा कि आरएसएस एक देशभक्त संगठन है।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि कोई प्रमाण हो तो राहुल बोले।
गौरतलब है कि वैदिक के पाकिस्तान में भारत के मोस्ट वांटेट आतंकवादी से मुलाकात पर बवाल मचा हुआ है।