Friday , 22 November 2024
Home >> Breaking News >> भारतीय मुद्रा का संदर्भ मूल्य 59.94 रुपये प्रति डॉलर

भारतीय मुद्रा का संदर्भ मूल्य 59.94 रुपये प्रति डॉलर


Rupee and dollar
मुंबई,एजेंसी-7 जुलाई | भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को रुपये का संदर्भ मूल्य डॉलर के मुकाबले 59.94 रुपये और यूरो के मुकाबले 81.39 रुपये तय किया। इससे पिछले कार्य दिवस यानी शुक्रवार को यह मूल्य क्रमश: 59.79 रुपये और 81.32 रुपये निर्धारित किया गया था। रिजर्व बैंक ने सोमवार को जारी नियमित विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

बैंक ने रुपये का संदर्भ मूल्य पाउंड के मुकाबले 102.78 रुपये तय किया, जो इससे पिछले सत्र को 102.66 रुपये था। बैंक ने रुपये का मूल्य प्रति 100 येन के मुकाबले 58.71 रुपये निर्धारित किया, जो इससे पिछले सत्र को 58.60 रुपये था। डॉलर अमेरिका की, यूरो यूरोपीय संघ की, पाउंड ब्रिटेन की और येन जापान की आधिकारिक मुद्रा है। रिजर्व बैंक के बयान के मुताबिक, संदर्भ मूल्य कुछ चुने हुए बैंकों की दोपहर की दर पर आधारित होते हैं और एसडीआर-रुपया विनिमय दर इस संदर्भ दर पर आधारित होती है।


Check Also

SC ने अपने एक अहम फैसले में रियल स्टेट कंपनी सुपरटेक को दिया बड़ा झटका, एमरल्ड कोर्ट प्रोजेक्ट के 2 टावर गिराने का आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अपने एक अहम फैसले में रियल स्टेट कंपनी सुपरटेक को बड़ा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *