लखनऊ , मो इरफ़ान शाहिद- खबर इंडिया नेटवर्क | उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ना किसानों को फौरी तौर पर राहत देते हुए चीनी मिलें चालू करवाने में सफलता तो पा ली है लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अभी भी सरकार को बख्शने के मूड में नहीं है। भाजपा का आरोप है कि मिल मालिकों के आगे घुटने टेक चुकी सरकार ने किसानों के हितों की अनदेखी की है।
पार्टी का यह भी आरोप है कि सरकार पूरी तरह से चीनी मिल मालिकों के आगे समर्पण कर चुकी है। भाजपा का कहना है कि जब सरकार को चीनी मिल मालिकों का ही पक्ष लेना था तो वह किसानों के आत्महत्या करने का इंतजार क्यों कर रही थी। जिन लोगों ने सैकड़ों बीघा खेतों में खड़ी गन्ने की फसल को खेतों में जला दिया, उनकी भरपाई कौन करेगा।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा, “सरकार ने पूरी तरह से मिल मालिकों के आगे समर्पण कर दिया है। सरकार हर मामलों में पक्षपात क्यों कर रही है। सारी रियायतें चीनी मिल मालिकों को ही दिए जाने और बातचीत के दौरान किसानों की बातें न सुने जाने की वजह से यह साबित हो गया है कि सरकार मिल मालिकों के सामने झुक गई है।”