पटना,एजेंसी-2 मई। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने यहां गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान भेज दिया जाना चाहिए। पटना में पत्रकारों द्वारा पाकिस्तान के एक मंत्री द्वारा भारत में मोदी के प्रधानमंत्री बनने संबंधी बयान पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि `मोदी को पाकिस्तान भेज देना चाहिए, यही उनके लिए सबसे बढ़िया दवाई होगी।`
उन्होंने कहा, `मोदी की पार्टी के लोग, उन्हें वोट नहीं देने वालों को पाकिस्तान भेजने को कहते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि मोदी को ही वहां भेज देना चाहिए।` इधर, इस बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कहा, `लालू तो पाकिस्तान में पहले से ही लोकप्रिय हैं, ऐसे में उन्हें ही पाकिस्तान भेज दिया जाना चाहिए।`
उन्होंने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा कि वहां के मंत्रियों को अपनी सीमा में रहना चाहिए। भारत का कौन प्रधानमंत्री होगा और कौन नहीं होगा, यह भारत की जनता तय करेगी। पाकिस्तान को भारत के आंतरिक मामलों में बोलने का कोई हक नहीं है।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री चौधरी निसार अली खान ने अपने बयान में मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद क्षेत्र में अस्थिरता फैलने की बात कही थी।