नई दिल्ली,एजेंसी-1 अप्रैल। लखनऊ से लोकसभा चुनाव लड़ रहे बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को अब एक नए प्रतिद्वंद्वी का सामना करना पड़ेगा।
आम आदमी पार्टी ने फिल्म अभिनेता जावेद जाफरी को लखनऊ से भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के खिलाफ खड़ा किया है।
यहां जाफरी का मुकाबला राजनाथ के अलावा कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई की अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी और राज्य की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के उम्मीदावर अभिषेक मिश्रा से है।
‘आप’ ने आज अपने उम्मीदवारों की 13वीं सूची जारी की जिसमें 22 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गयी है।
पार्टी ने बिहार के 7, झारखंड और गुजरात के 3-3, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के 5-5 एवं छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश के 1-1 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए।
गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के खिलाफ ‘आप’ ने रितुराजभाई मेहता को अपना उम्मीदवार बनाया है।
बिहार में अनवर आलम को मधेपुरा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है । इस सीट पर मौजूदा सांसद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव हैं । कांग्रेस-राजद गठबंधन ने इस सीट पर पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है।
‘आप’ ने अब तक कुल 407 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।