Monday , 25 November 2024
Home >> Breaking News >> पटना एयरपोर्ट पर केजरीवाल व अन्‍ना समर्थक भिड़े, दिखाए गए काले झंडे

पटना एयरपोर्ट पर केजरीवाल व अन्‍ना समर्थक भिड़े, दिखाए गए काले झंडे


पटना,(एजेंसी)27 अगस्त। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सुबह 8.50 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे। उनके स्वागत को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उमड़ पड़ेे। एयरपोर्ट पर उन्हें अन्ना हजारे के समर्थकों ने काले झंडे दिखाए गए। इसके बाद अन्ना व केजरीवाल समर्थक भिड़ गए।

अन्ना हजारे की समर्थक पूनम सिसोदिया सहित कई अन्य ने काले झंडे दिखाए। पूनम सहित दो को हिरासत में लिया गया है। पूनम ने कहा कि केजरीवाल ने अन्ना का साथ छोड़ दिया, इसलिए उसने काला झंडा दिखाया। अरविंद केजरीवाल स्टेट गेस्ट हाउस पहुंच चुके हैं।

27_08_2015-kejriwal_visit-04a

गेस्ट हाउस के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा है। काले झंडे दिखाए जाने को लेकर पार्टी के नेता कुछ भी नहीं बोल रहे। केजरीवाल मीडिया से अभी नहीं मिल रहे हैं।

27_08_2015-black_flag

केजरीवाल समर्थक अब पटना के अधिवेशन भवन का रूख करने लगे हैं। वहां सुबह 09:30 बजे से आयोजित ‘कुशल लोक सेवा प्रणाली से नागरिकों का सशक्तीकरण’ विषयक सेमिनार में केजरीवाल मुख्य अतिथि होंगे। सेमिनार की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। दोपहर में केजरीवाल बोधगया जाएंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी होंगे।

27_08_2015-kejriwal_visit-01

अपराह्न 02.30 बजे वे गया के लिए रवाना होंगे। बोधगया के महाबोधि मंदिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जाएंगे। शाम को पटना लौटने के बाद केजरीवाल वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे। इस बीच वे दोपहर को भोजन राजकीय अतिथिशाला में नीतीश कुमार के साथ करेंगे।


Check Also

दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश ने एक बार फिर प्रशासन के दावे की खोल दी पोल, कहीं डूबी मर्सिडीज तो कहीं गायब हुई साइकिल

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को हुई बारिश ने एक बार फिर प्रशासन के दावे की पोल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *