Friday , 22 November 2024
Home >> राज्य >> बहादुर बहनों को बताया झूठा, आरोपियों को क्लीन चिट

बहादुर बहनों को बताया झूठा, आरोपियों को क्लीन चिट


रोहतक,(एजेंसी)19 अगस्त। हरियाणा के रोहतक में रोडवेज बस में दो बहनों पूजा व आरती के साथ हुए छेड़छाड़ मामले में पुलिस ने आरोपियों को तकरीबन क्लीन चिट दे दी है। पुलिस की ओर से कोर्ट में दाखिल चार्जशीट से यह खुलासा हुआ है। पॉलीग्राफी टेस्ट के आधार पर दाखिल इस चार्जशीट में पुलिस ने दोनों बहनों के जवाब भ्रम पैदा करने वाला और आरोपियों का जवाब सही बताया है। यह भी कहा कि इस घटना का वीडियो बनाने वाली महिला ने भी बहनों के साथ छेड़छाड़ की घटना से इन्कार किया है। आरोपियों का पॉलीग्राफी टेस्ट पिछले साल 18 व 22 दिसंबर को हुआ था।

19_08_2015-18rothak1a

28 नवंबर, 2014 को सोनीपत डिपो की बस में हुई घटना के बाद थाना पूजा व आरती ने कुलदीप, मोहित व दीपक के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था।

आरोपी की बेल्ट से पिटाई करने से दोनों बहनें देश-विदेश में चर्चित हो गईं थी। इसके बाद जांच के लिए एसआइटी गठित की गई। छह माह बाद भी नामजद आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल नहीं किए जाने पर पीडि़त पक्ष ने एसआइटी पर सवाल खड़े किए थे। दोनों बहनों ने एसआइटी से जांच बदलने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी मुलाकात की थी। इसके बाद पुलिस महानिरीक्षक श्रीकांत जाधव को 18 मई को प्रार्थना पत्र दिया। इसके बाद जांच स्टेट क्राइम ब्रांच को दे दी गई।

पॉलीग्राफी रिपोर्ट से उठे सवाल
पॉलीग्राफी रिपोर्ट पूजा-आरती के खिलाफ है। वहीं, जिस नंबर से पुलिस को घटना की सूचना दी गई थी, वह नंबर प्रवीण नामक युवक का था। प्रवीण ने शुरू में अपने बयानों में बस में मौजूद होने की बात कही थी। बाद में उसने कहा था कि सिम उसने आरती को दिया हुआ था। पॉलीग्राफी रिपोर्ट और प्रवीण के बयान से कई सवाल उठने लगे हैं।


Check Also

लखनऊ के हजरतगंज में रहने वाले एक डॉक्‍टर के घर पर साल भर से चोरी कर रहा था नौकर, ऐसे खुली पोल

हजरतगंज के पाश इलाके में रहने वाले एक डॉक्‍टर के घर उनका नौकर ही काफी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *