पटना,(एजेंसी)18 अगस्त। आरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुंकार के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने ट्विटर पर अपनी बात कही। दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री पर जनता को बरगलाने का आरोप लगाया।
प्रधानमंत्री के सवा लाख रुपये के पैकेज के एलान के जवाब में लालू प्रसाद ने ट्वीट किया कि केंद्र सरकार को विशेष राज्य का दर्जा देने और विशेष पैकेज के बीच का अर्थ समझना चाहिए। लालू ने कहा कि मोदी ने डेढ़ साल पहले बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था, लेकिन इसे विशेष पैकेज की आड़ में दबाया जा रहा है।
इसी तरह नीतीश कुमार ने भी ट्विटर पर प्रधानमंत्री की बात का जवाब दिया।
नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट किया कि बिहार को विशेष सहायता दिलाने के प्रयासों को मोदी जी ने याचना कहा उस पर मुझे बस इतना ही कहना है कि बिहार की जनता के लिए मुझे बार-बार याचक के तौर पर किसी के दरवाजे पर जाना पड़ेगा तो मुझे इसमें संकोच नहीं है।
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने मोदी के भाषण के जवाब में कहा कि हमें विशेष राज्य का दर्जा चाहिए किसी की दया नहीं।