Friday , 22 November 2024
Home >> Politics >> मोदी की हुंकार के बाद लालू-नीतीश ने Twitter पर दिया जवाब

मोदी की हुंकार के बाद लालू-नीतीश ने Twitter पर दिया जवाब


पटना,(एजेंसी)18 अगस्त। आरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुंकार के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने ट्विटर पर अपनी बात कही। दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री पर जनता को बरगलाने का आरोप लगाया।

प्रधानमंत्री के सवा लाख रुपये के पैकेज के एलान के जवाब में लालू प्रसाद ने ट्वीट किया कि केंद्र सरकार को विशेष राज्य का दर्जा देने और विशेष पैकेज के बीच का अर्थ समझना चाहिए। लालू ने कहा कि मोदी ने डेढ़ साल पहले बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था, लेकिन इसे विशेष पैकेज की आड़ में दबाया जा रहा है।
इसी तरह नीतीश कुमार ने भी ट्विटर पर प्रधानमंत्री की बात का जवाब दिया।

18_08_2015-lalu_and_nitish

नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट किया कि बिहार को विशेष सहायता दिलाने के प्रयासों को मोदी जी ने याचना कहा उस पर मुझे बस इतना ही कहना है कि बिहार की जनता के लिए मुझे बार-बार याचक के तौर पर किसी के दरवाजे पर जाना पड़ेगा तो मुझे इसमें संकोच नहीं है।

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने मोदी के भाषण के जवाब में कहा कि हमें विशेष राज्य का दर्जा चाहिए किसी की दया नहीं।


Check Also

पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली HC ने दिया केंद्र को नोटिस

दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर बुधवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *