लखनऊ,(एजेंसी)18 अगस्त। हवाला कारोबार की सूचना पर कानपुर पुलिस ने सोमवार देर शाम नयागंज स्थित गैजेंस होटल में एक फर्म के दफ्तर पर छापा मारकर करोड़ों की नकदी बरामद की। यह रकम किराना कारोबारियों की बतायी गयी, जो फिलहाल विदेश में हैं। आयकर विभाग को सूचना देने के बाद देर रात तक पुलिस व प्रशासन की टीमों की निगरानी में रुपयों की गिनती करायी जा जारी थी।
एसपी पूर्वी देवरंजन वर्मा को सोमवार शाम नयागंज स्थित गैंजेस होटल में करोड़ों रुपये की बेनामी धनराशि होने की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस टीम के साथ वहां एक फर्म के दफ्तर पर छापा मारा। यहां एक कमरे में करोड़ों रुपये की पांच-पांच सौ व सौ सौ रुपयों के नोटों की गड्डियां भरी मिलीं। कमरे में मौजूद लोगों ने रकम सूटरगंज निवासी किराना कारोबारी नरेश माहेश्वरी व गौरव माहेश्वरी की ट्रेडिंग कंपनी की बताई।
एसपी पूर्वी ने दोनों कारोबारियों के बारे में पूछा तो कर्मचारी कोई जवाब नहीं दे सके। इस पर उन्होंने मुनीम वीके त्रिपाठी, शिवकृष्ण बाजपेयी, राकेश पांडेय, नरायण शर्मा और श्रीनाथ को हिरासत में लेने के निर्देश देकर एसएसपी शलभ माथुर को सूचना दी तो उन्होंने जिला प्रशासन से बात की।
सिटी मजिस्ट्रेट अमर पाल सिंह व एसीएम प्रथम योगेंद्र कुमार को मौके पर भेजा गया। सिटी मजिस्ट्रेट ने कर्मचारियों से पूछताछ की, तो वे कारोबारियों की जानकारी के साथ ट्रेडिंग कंपनियों के बारे में भी नहीं बता सके। इस बीच व्यापार मंडल के पदाधिकारियों समेत भारी संख्या में व्यापारी नेता जमा हो गए। पुलिस कार्रवाई को लेकर सवाल उठाने पर सिटी मजिस्ट्रेट ने कागजात दिखाने पर धनराशि छोडऩे की बात कही और आयकर आयुक्त को सूचना दे दी।
सिटी मजिस्ट्रेट अमर पाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने छापा मारकर नकदी पकड़ी है। रुपयों की गिनती कराई जा रही है। डीएम और आयकर आयुक्त को मामले की जानकारी दे दी गयी है। एसपी पूर्वी देवरंजन वर्मा ने बताया कि हवाला कारोबार की सूचना पर छापा मारा गया। करोड़ों की धनराशि मिली है। रुपयों की पूरी गिनती के बाद कारोबारियों से पूछताछ होगी।