लखनऊ,(एजेंसी)17 अगस्त। गंजिंग कार्निवल स्पीड के नाम रहा। एक तरफ जहां सीएम ने शहर को इंटरनेट एक्सेस के लिए 4जी एक्सेस स्पीड दी, वहीं ट्रैफिक से जूझते शहर को अगले साल तक मेट्रो में सफर करने का सपना दिखाया। मेट्रो चलने के बाद लखनऊ वाले 10 मिनट का सफर महज दो मिनट में कर सकेंगे। यही नहीं लखनऊ से आगरा या दिल्ली जाने वाले अगले साल अक्टूबर तक लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे से होते हुए महज छह घंटे में अपना सफर पूरा कर सकेंगे। फिलहाल सड़क या रेल के रास्ते यह दूरी 10 से 12 घंटे में पूरी होती है।
गंजिंग कार्निवल के मंच पर सीएम के साथ लखनऊ मेट्रो के एमडी कुमार केशव के अलावा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे से जुड़े अधिकारी और कार्यदायी संस्था एलऐंडटी के इंजीनियर भी मौजूद रहे। इस दौरान लखनऊ मेट्रो के एमडी कुमार केशव ने एक बार फिर दावा किया कि अमौसी से चारबाग तक मेट्रो के प्रियॉरिटी रूट पर दिसंबर 2016 से पहले ही काम पूरा कर लिया जाएगा। वहीं, लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के अधिकारियों ने रेकॉर्ड समय के भीतर महज 22 महीनों में काम पूरा करने का दावा किया। करीब 9,055 करोड़ रुपये के इस प्रॉजेक्ट के लिए रेकॉर्ड समय में 90 फीसदी से ज्यादा जमीन ले ली गई है। इस पर 31 अक्टूबर 2016 तक काम पूरा हो जाएगा।
हमें 1जी न मिला, लेकिन हम आपको 4जी दे रहे हैं
गंजिंग कार्निवल में सीएम अखिलेश यादव का पूरा भाषण विकास पर रहा। युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें आपकी उम्र में वन जी स्पीड नहीं मिली, लेकिन हम आपको 4जी की सुविधा दे रहे हैं। इसके बाद बिना कोई सियासी जुमला या विवादित बयान दिए अपने करीब 15 मिनट के भाषण में उन्होंने लखनऊ वालों के लिए जनेश्वर मिश्र पार्क, मेट्रो, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे, आईटी सिटी, अमूल और दूसरे डिवेलपमेंट से जुड़े प्रॉजेक्ट्स गिना डाले।
दूधिया रोशनी में नहाया गंज
हजरतगंज चौराहे से परिवर्तन चौराहे तक की सड़क 30 मीटर ऊंची चार हाईमास्ट और 15 मीटर ऊंची आठ हाई मास्ट की दूधिया रोशनी में नहा उठा। सीएम के हाथों गंजिंग कार्निवल का उद्घाटन होते ही आतिशबाजी के साथ सड़क के दोनों तरफ एलईडी लाइट्स जगमगा उठीं। इसके लिए अवस्थापना मद से करीब दो करोड़ रुपये खर्च हुए। योजना के तहत हजरतगंज चौराहा, मेफेयर चौराहा, अल्का चौराहा और परिवर्तन चौक पर 30 मीटर ऊंचे हाई मास्ट लगाए जाने हैं।
लखनऊ के युवा गीतकार ने लिखा थीम सांग
लखनऊ महोत्सव का थीम सांग लिखने वाले राजधानी के युवा गीतकार प्रवीण द्विवेदी ने गंजिंग कार्निवल का भी थीम सॉन्ग लिखा है। उनके थीम सॉन्ग का लोकार्पण भी सीएम ने किया। थीम सॉन्ग के बोल हैं ‘यहां शामें रंगीन रहती हैं और दिल थोड़े चमकीले से। यहां यादें दिल में बसती हैं गंजिंग के हर लम्हें की’।