पटना,(एजेंसी)12 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डीएनए संबंधी बयान के खिलाफ महागठबंधन ने जदयू, राजद, कांग्रेस और राकांपा की संयुक्त प्रेस वार्ता के माध्यम से हुंकार भरी है। इसमें महागठबंधन के नेताओं ने अपनी एकता पर बल दिया तथा भाजपा की जमकर आलोेचना की। इस मौके पर महागठबंधन के सीटों का बंटवारा भी हुआ। नीतीश कुमार ने कहा सौ-सौ सीटों पर जदयू व राजद, तीन सीटों पर एनसीपी और अन्य पर सहयोगी दल रहेंगे।
स्वच्छ नहीं भाजपा की राजनीति : नीतीश
प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सबसे पहले बताया महागठबंधन में सीटों के बंटवारे की सहमती बन गई है। 100-100 सीटों पर जदयू व राजद, 40 पर कांग्रेस और अन्य सीटों पर बचे हुए सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, हम लोगों ने जो काम किया है उसमें सफाई देने की किसी को जरूरत नहीं है। पटना के गांधी मैदान में स्वाभिमान रैली होगी।
हमारी सरकार बनेगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि सफाई देने की बारी उनकी है, जिन्होंने मुझे ही नहीं पूरे बिहार को अपमानित किया। बिहार के लोग डीएनए भेज कर जांच की चुनौती दे रहे हैं कि हमारे डीएनए में खोट नहीं है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के लोग हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
यहां का गौरवशाली इतिहास रहा है। इनके नेता कहते हैं कि 15 साल लालू को दिया 10 साल नीतीश को अब मुझे भी दीजिए, लेकिन जब हम रिपोर्ट कार्ड पेश करते हैं तो सात साल की सत्ता में अपनी भी हिस्सेदारी बताते हैं।
नीतीश कुमार ने कहा, भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, सिवाय भ्रम फैलाने के। यूथ को नौकरी देने का वादा किया था, कहां-किसे नौकरी दी। 15 माह में प्रधानमंत्री ने क्या किया ये तो बताएं, हमने जो किया है, उसके आधार पर जनता के बीच जाएंगे।
नीतीश कुमार ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा तो कुर्सी चिपको पार्टी है। योग का इतना बड़ा कार्यक्रम हुआ लेकिन वे कुर्सी पर ही बैठे रहे। योग दिवस पर अमित शाह पटना पहुंचे थे लेकिन योग नहीं किया था।
मोदी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा एक साल में राजनीति को स्वच्छ करने की बात कही थी, लेकिन डेढ़ साल में भी ऐसा नहीं हो सका है। बीजेपी दफ्तर से मेरे लिए कहा गया छाती तोड़ देंगे। गया की रैली में जिन्होंने छाती तोड़ने की बात कही थी, उन्हें प्रधानमंत्री ने अपने पास बिठाया था। ऐसे लोगों का उत्साहवर्धन करके कहते हैं कि डीएनए खराब है। राजनीति में ये कैसी स्वच्छता है।
भाजपा व आरएसएस को भेज देंगे नागपुर : लालू
प्रेसवार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने कहा कि भाजपा लोगों को महागठबंधन के बारे में गलत सूचना देकर भ्रमित कर रही थी। हम लोग पूरी मजबूती के साथ खेत से खलिहान तक भाजपा-आरएसएस को चुनाव में पटकनी देंगे।
हम एक होकर और एकता के साथ चुनावी दंगल में उतरेंगे।पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने कहा, मुजफ्फरपुर रैली में नरेंद्र मोदी ने फूहड़ भाषा का इस्तेमाल किया। मोदी को गांधी मैदान में इस बात का जवाब देंगे। बिहार की जनता उनकी बात को समझ चुकी है।
अगर कोई हमारे बीच मतभेद करने की कोशिश करेंगा तो हम और नीतीश उसका समाधान करेंगे। भाजपा को बिहार में घुसने नहीं देंगे।लालू प्रसाद ने कहा, हम एक हैं और एक रहेंगे। भाजपा-आरएसएस को नागपुर भेज देंगे।
लालू कहा, बिहार के अपमान का हम बदला लेंगे। पूरे राज्य में एक साथ चुनाव अभियान चलाया जाएगा। मोदी ने पूरे बिहार का अपमान किया है।
लालू कहा, मोदी से पूछेंगे किसको अपमानित कर रहे हैं, किस बिहार का अपमान कर रहे हो। हम देश के टुकड़े-टुकड़े नहीं होने देंगे। भाजपा की ओर से अफवाह फैलाई जा रही थी कि लालू, नीतीश को मानेगा नहीं नहीं, जब हो गया गठबंधन तो अन्य तरीकों से मतभेद पैदा करने की कोशिश करने लगी।पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने कहा, बिहार के अपमान का हम बदला लेंगे। पूरे राज्य में एक साथ चुनाव अभियान चलाया जाएगा। मोदी ने पूरे बिहार का अपमान किया है।
लालू ने कहा, मोदी से पूछेंगे किसको अपमानित कर रहे हैं, किस बिहार को अपमान कर रहे हो। हम देश के टुकड़े-टुकड़े नहीं होने देंगे। भाजपा की ओर से अफवाह फैलाई जा रही थी कि लालू, नीतीश को मानेगा नहीं नहीं, जब हो गया गठबंधन तो अन्य तरीकों से मतभेद पैदा करने की कोशिश करने लगी।
लालू ने कहा, गया की रैली में पीएम ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को क्लीन चिट दे दी। मध्यप्रदेश में हुए इतने बड़े घोटाले पर प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं?
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ये बिहार का नहीं पूरे देश का चुनाव है। पूरी मजबूती के साथ राजग को टक्कर देंगे। नरेंद्र मोदी अपशकुनी हैं। इन्हें बिहार चुनाव में धार्मिक मुद्दा में आग नहीं लगाने दिया जाएगा। जंगलराज के मामले पर लालू ने कहा, भाजपा गणेश जी को दूध पिलाने वाली पार्टी है।
महागठबंधन में लड़ेंगे चुनाव : जोशी
कांग्रेस के बिहार प्रभारी सीपी जोशी ने कहा, बिहार में संप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए हम महागठबंधन के साथ बिहार के चुनावी मैदान में उतरेंगे। कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व आगे की अन्य सभी बातों पर निर्णय लेगा। 30 को स्वाभिमान रैली में कांग्रेस भी शामिल होगा।