Thursday , 21 November 2024
Home >> Exclusive News >> आगरा में ट्रक ने सोलह कांवड़ियों को रौंदा, चार मौत

आगरा में ट्रक ने सोलह कांवड़ियों को रौंदा, चार मौत


लखनऊ,(एजेंसी)10 अगस्त। आगरा के एत्माद्दौला में हाथरस रोड पर एक सड़क हादसे में कई कांवड़ियों की मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित भीड़ का हंगामा किया। बताया गया है कि करीब सोलह लोग सोरों से लौट रहे थे तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने कई को कुचल दिया। यह सभी ताजगंज के धांधूपूरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद मौके पर भीड़ ने जाम लगा दिया। कितने लोगों की मौत हो गई यह फिलहाल पुष्ट नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोगों ने मौके पर दम तोड दिया और दो की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

09_08_2015-kanvar-jam

करीब छह घायल जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। मरने वाले दो लोगों के नाम धर्मेन्द्र ३४ पुत्र स्व दौजी राम और कृष्ण ३२ पुत्र अशोक सिंह हैं। दो के नाम पता नहीं चल सके। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगरा में रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में कांवडिय़ों की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

कांवरिया डूबने पर बवाल नें दारोगा पिटा
इलाहाबाद के लालगोपालगंज निवासी अंकित गुप्ता (१८) पुत्र चिरौंजी लाल रविवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे श्रृंगवेरपुर धाम गंगा नदी में डूब गया। तीन घंटे के बाद अंकित की लाश मिली तो कांवरियों ने जमकर बवाल काटा। लालगोपालगंज एसओ रामआशीष उपाध्याय व चौकी प्रभारी सतीश यादव मौके पर पहुंचे तो कांवरियों ने हमला बोल दिया और बवाल में फंसे चौकी प्रभारी को मारपीट कर घायल कर दिया।

इसके बाद करीब साढ़े दस बजे लालगोपालगंज थाना में धावा बोलकर एसडीएम दुर्गाशंकर गुप्ता, सीओ दुर्गाशंकर तिवारी सरकारी वाहन के साथ ही निजी वाहनों में तोडफ़ोड़ की और लालगोपालगंज वाया लखनऊ मार्ग पर जाम लगा दिया। एसपी गंगापार दिगंबर कुशवाहा के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। करीब साढ़े ११ बजे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


Check Also

यूपी के फिरोजाबाद में कोरोना के साथ वायरल फीवर और डेंगू का बढ़ता जा रहा कहर, फिर सामने आए इतने केस

यूपी के फिरोजाबाद में वायरल फीवर और डेंगू का कहर और भी तेजी से बढ़ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *