Friday , 22 November 2024
Home >> क्राइम >> खुद को भगवान बताने वाले सारथी बाबा होटल में छात्रा संग ठहरे, गिरफ्तार

खुद को भगवान बताने वाले सारथी बाबा होटल में छात्रा संग ठहरे, गिरफ्तार


भुवनेश्वर,(एजेंसी)08 अगस्त। राधे मां के बाद अब एक और बाबा भी विवादों में आ गए हैं। खुद को भगवान बताने वाले ओड़िशा के सारथी बाबा पर हैदराबाद के एक होटल में एमबीबीएस की छात्रा के साथ ठहरने, शराब पीने व नॉनवेज खाने का आरोप है। बाबा पर लगे आरोपों के बाद उनके आश्रम के सामने लोग पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच, ओडिशा क्राइम ब्रांच ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब उस होटल के सीसीटीवी फुटेज देख रही है, जहां बाबा पर ठहरने का आरोप लगा है। वहीं, बाबा ने इन आरोपों को साजिश करार दिया।

08_08_2015-sarthibaba8

गौरतलब है कि सारथी बाबा का असली नाम संतोष राउला है। वे केंद्रापाड़ा में बारीमूल आश्रम चलाते हैं। यह आश्रम 1992-93 में बना था। सूत्रों के मुताबिक, ओडिशा में छोटे किसानों व कारोबारियों में बाबा की खासी पहुंच है। वे उन्हें भगवान मानते हैं।

पिछले साल उन्होंने केंद्रापाड़ा में एक बड़े मंदिर का निर्माण भी करवाया। बाबा अपने भक्तों के सामने गद्दी पर बैठते हैं।

आरोप है कि बाबा सारथी पिछले माह हैदराबाद गए थे। वहां वे एमबीबीएस की एक छात्रा के साथ ठहरे थे। बाबा ने इस दौरान तंदूरी चिकन खाया। व्हिस्की भी पी। बाबा सारथी की फोटो भी जारी की गई हैं। इसमें वे जींस व टी-शर्ट में दिख रहे हैं। हैदराबाद के इस पॉश होटल में वे स्पोर्टिंग सनग्लासेज़ लगाए हुए हैं। बाबा पर ये आरोप लगने के बाद लोग उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

ओडिशा पुलिस ने यह मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा है। बाबा की संपत्ति व उनकी गतिविधियाें की जांच की जा रही है। उनसे 12 घंटे की पूछताछ के बार हिरासत में लिया गया है। आश्रम में तलाशी के दौरान दो लाख रुपये कैश, सोने-चांदी की ज्वेलरी व बैंक अकाउंट्स व प्रॉपर्टी से जुड़े डॉक्युमेंट्स भी मिले हैं। पुलिस हैदराबाद के होटल का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। क्राइम ब्रांच के एडीजी बीके शर्मा ने कहा कि जांच टीम बाबा के खिलाफ मिलने वाली सभी शिकायतों की जांच करेगी। एडिशनल एसपी संतोष पटनायक के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की जांच टीम ने शुक्रवार को बाबा से कई घंटे तक पूछताछ की।

आरोप है कि बाबा जिस छात्रा के साथ होटल में ठहरे, वह उनकी लवर है। सूत्रों के मुताबिक, यह पहली बार नहीं है कि बाबा उस छात्रा से मिलने गए थे। इससे पहले भी वे उससे मुलाकात करते रहे हैं। इस बीच, बाबा ने होटल में ठहरने व टी-शर्ट, जींस पहनने के मामले में अपना बचाव किया है। उन्होंने कहा कि ट्रेवल करते वक्त मैं कभी-कभार नॉर्मल कपड़े पहनता हूं। इसमें गलत क्या है? इस बीच, मेडिकल छात्रा ने चार लोगों पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। छात्रा का कहना है कि बाबा से उसका कोई नाता है। लोग उसे बदनाम कर रहे हैं।

इस बीच, स्थानीय लोगों के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने केंद्रापाड़ा व बारीमुला में स्थित सारथी आश्रम के आसपास 144 धारा लगा दी है। हालांकि, पुलिस की तैनाती के बावजूद शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने आश्रम पर पत्थर फेंके व बाबा के खिलाफ नारेबाजी की थी। पुलिस ने भीड़ हटाने के लिए लाठीचार्ज किया और 10 लोगों को अशांति फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।


Check Also

लखनऊ के हजरतगंज में रहने वाले एक डॉक्‍टर के घर पर साल भर से चोरी कर रहा था नौकर, ऐसे खुली पोल

हजरतगंज के पाश इलाके में रहने वाले एक डॉक्‍टर के घर उनका नौकर ही काफी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *