नई दिल्ली,(एजेंसी)06 अगस्त। 25 सांसदों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन भी जारी है।प्रदर्शन में कांग्रेस के लोकसभा और राज्यसभा के सांसद मौजूद हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हमारी आवाज को दबाया जा रहा है। सरकार का रवैया घमंड भरा है। केंद्र द्वारा हाल ही में किए गए नागा समझौते पर भी उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर सरकार ने कांग्रेस शासित राज्यों के तीन मुख्यमंत्रियों की अनदेखी की और उन्हें विश्वास में नहीं लिया। उनका कहना था कि इस तरह से केंद्र ने तीन राज्यों के लोगों का अपमान किया है।
File Photo
वहीं सदन में अपनी रणनीति पर चर्चा के लिए कांग्रेस ने आज संसदीय दल की बैठक बुलाई है। इसकी अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी। सदन में दागी मंत्रियों के इस्तीफे की मांग पर सदन की कार्रवाई लगातार स्थगित हो रही है। सदन को चलाने की अब तक की गई सभी कोशिशें नाकाम साबित हुई हैं।
बता दें कि 21 जुलाई से 13 अगस्त तक चलने वाले इस मानसून सत्र के अब सात दिन ही शेष हैं। ऐसे में कांग्रेस की आज होने वाली बैठक बेहद अहम मानी जा रही है।
गौरतलब है कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी कल ही यह एलान कर चुके हैं सांसदों के निलंबन के विरोध में पार्टी का प्रदर्शन आज भी जारी रहेगा। राहुल गांधी ने कहा कि हमें बाहर रखने का फैसला लिया गया है… हम बाहर ही रहेंगे.. विरोध करते रहेंगे।