Thursday , 21 November 2024
Home >> क्राइम >> गिक्‍की हत्‍याकांड में चार दाेषियों को उम्रकैद

गिक्‍की हत्‍याकांड में चार दाेषियों को उम्रकैद


जालंधर,(एजेंसी)04 अगस्त। शहर के बहुचर्चित गिक्की हत्याकांड में सभी चार आरोपियों को अदालत ने दोषी करार दिया है। अदालत ने सभी काे उम्रकैद की सजा सुनाई है। उन पर दस-दस हजार रुपये का जुर्माना भी किया गया है। यह फैसला गुरदासपुर के जिला सेशन जज ने सुनाया। यह हत्याकांड जालंधर में अप्रैल 2011 में हुआ था।

अारोपियों में पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़ का भतीजा प्रिंस मक्कड़, जसदीप जस्सा, सन्नी सचदेवा और प्रिंस नरूला शामिल है। 20 अप्रैल 2011 की मध्य रात्रि को जालंधर स्थित माडल टाऊन की बाबा रसोई के बाहर होटल सेखों ग्रैंड के मालिक राजबीर सिंह सेखों के बेटे गुरकीरत सिंह उर्फ गिक्की की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड पर काप्फी हंगामा हुआ था और लोग सड़काें पर उतर आए थे।

03_08_2015-03gikki2

इसकी सुनवाई शुरू में जालंधर की अदालत मेें हुई। करीब तीन साल पहले पीडि़त परिवार की मांग पर इसे गुरदासपुर की अदालत में स्थानांतरित कर दिया गया था। साेमवार को इस मामले में गुरदासपुर के सत्र न्यायालय के न्यायाधीश एसके गर्ग ने फैसला सुनाया। इस मौके पर अदालत परिसर में कड़ी सुरक्षा की गई थी।

इससे पूर्व मामले में अदालत ने 29 जुलाई को फैसला सुनाने की तारीख रखी थी, लेकिन आरोपी पक्ष ने दो दिन पहले एक अर्जी लगाई थी, जिसके कारण फैसले की तिथि 3 अगस्त तक टाल दी गई। आरोपी पक्ष की मांग थी कि मामला हत्या नहीं बल्कि गैर इरादतन हत्या के अंतर्गत चलाया जाए।


Check Also

लखनऊ के हजरतगंज में रहने वाले एक डॉक्‍टर के घर पर साल भर से चोरी कर रहा था नौकर, ऐसे खुली पोल

हजरतगंज के पाश इलाके में रहने वाले एक डॉक्‍टर के घर उनका नौकर ही काफी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *