पानीपत,(एजेंसी)04 अगस्त। अमेरिका में आयोजित आइएमजी एकेडमी के दूसरे जूनियर विश्व चैंपियनशिप के 9-10 वर्ष की कैटेगरी में हरियाणा के गोल्फर शुभम जगलान खिताब जीतने के बाद वापस अपने घर लौट आए हैं। लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट को जीतकर लौटने पर जगलान का भव्य स्वागत किया गया।
जगलान पानीपत में एक सामान्य परिवार से आते हैं। उनके पिता एक सामान्य किसान है और दूध बेचकर घर चलाते हैं। यहां उल्लेखनीय यह है कि जगलान ने गोल्फ को यूट्यूब पर बड़े खिलाड़ियों का वीडियो देखकर खेतों में प्रैक्टिस करते हुए सीखा। जगलान अब तक 100 से अधिक टूर्नामेंट जीत चुके हैं।
तीन साल पहले जब जगलान हर टूर्नामेंट में अपना परचम लहरा रहा था, उस वक्त नोनिता नाम की संस्था ने इसकी तलाश शुरू की। उस वक्त नोनिता संस्था को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि यही बच्चा दुनिया में अपना परचम लहराएगा।
वापस लौटने के बाद बातचीत में जगलान ने कहा कि यह किसी सपने के सच होने जैसा है। मुझे अच्छा महसूस हो रहा है और मेरे दोस्त मुझे बधाई दे रहे हैं। मैं बस कड़ी मेहनत कर रहा हूं और अपने खेल के लिए ईमानदार हूं। सफलता के लिए कोई शॉर्ट कट नहीं है।