Friday , 22 November 2024
Home >> In The News >> कांग्रेस ने लोकतंत्र से अपना विश्‍वास खोया: गडकरी

कांग्रेस ने लोकतंत्र से अपना विश्‍वास खोया: गडकरी


नई दिल्ली,(एजेंसी)03 अगस्त। केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने संसद को न चलने देने को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सदन को सुचारु रूप से चलने देना नहीं चाहती हैं। गडकरी ने कहा कि व्यापम का मामला न्यायालय में विचाराधीन है, ऐसे में संसद में इस पर चर्चा नहीं हो सकती।

03_08_2015-gadkari3

गडकरी ने आज मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी द्वारा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर की गई टिप्पणी को अपरिपक्व और दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी या उपाध्यक्ष राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। मालूम हो कि राहुल ने ललित मोदी की कथित मदद पर सुषमा द्वारा किया गया आपराधिक कृत्य करार दिया था।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि ‘पहले इस्तीफा, फिर चर्चा’ की मांग सही नहीं है। कांग्रेस ने लोकतंत्र से अपना विश्वास खो दिया है।

मैं अपील करता हूं कि वह सदन को चलने दे। एनडीए के संसद में अवरोध उत्पन्न किए जाने पर उन्होंने कहा कि हमने कोयला घोटाला, स्पेक्ट्रम घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाले पर सदन की कार्यवाही को रोका था। उस समय हमारी जेपीसी की मांग थी, लेकिन तत्कालनी यूपीए सरकार इसके लिए तैयार नहीं थी। हम चर्चा चाहते थे, तो वो इससे पीछे हट रही थी। लेकिन आज मामला उलटा है।

गडकरी ने कहा कि कांग्रेस को छोड़कर सभी विपक्ष पार्टियां सदन की कार्यवाही चलने देना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बहुमत का अपमान कर रही है। उन्होंने कहा कि इससे देश का विकास अवरुद्ध हो रहा है।


Check Also

छत्‍तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने कहा-राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों के जीवन में आया नया सवेरा…

छत्‍तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *