Friday , 22 November 2024
Home >> Breaking News >> दागियों के इस्तीफे से कम पर विपक्ष तैयार नहीं, सर्वदलीय बैठक में नहीं निकला कोई हल

दागियों के इस्तीफे से कम पर विपक्ष तैयार नहीं, सर्वदलीय बैठक में नहीं निकला कोई हल


नई दिल्ली,(एजेंसी)03 अगस्त। व्यापम और ललितगेट को लेकर संसद में हंगामे के बीच लोकसभा में कांग्रेस और वाम दलों के कार्य स्थगन प्रस्ताव काे स्पीकर सुमित्रा महाजन ने नामंजूर कर दिया। सदन में अाज भी कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में बांह पर काली पट्टी लगाकर पहुंचे हैं। वे लगातार ‘वी वांट जस्टिस’ का नारा लगा रहे हैं। इसके बाद सदन को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

allpartymeet_650_080315015108

दूसरी ओर राज्यसभा में आज ‘काम नहीं तो वेतन नहीं’ पर हंगामा हो रहा है। केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने इस मुद्दे को सदन में उठाया। इस पर सदन में कांग्रेस के नेता आनंद शर्मा ने पूर्व में एनडीए द्वारा किए गए हंगामे का जिक्र करते हुए कहा कि यदि ‘काम नहीं तो वेतन नहीं’ लागू करना है तो 2004 से इसे लागू किया जाए।

इस बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि वह ललित मोदी मुद्दे पर बयान देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि ललित मोदी की मैंने मदद नहीं की। मेरे ऊपर लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं। उन्होंने कहा कि ललित मोदी को दिल्ली से ब्रिटिश सरकार को यात्रा वीजा के लिए कोई सिफारिश नहीं की गई थी। इस दौरान लगातार हंगामा हाेता रहा। इसके बाद सभापति ने सदन की कार्यवाही पहले 12 बजे और फिर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

उधर, गतिरोध को खत्म करने के लिए सरकार द्वारा 12 बजे बुलाई गई सर्वदलीय बैठक बेनतीजा रही। बैठक में कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे और गुलाम नबी आजाद ने लिया। बैठक में पीएम मोदी मौजूद नहीं थे। सूत्रों ने बताया कि बैठक बेनतीजा रही। विपक्ष अब भी तीन इस्तीफे पर अड़ा है। सरकार की ओर से गृहमंत्री राजनाथ सिंह और संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने हिस्सा लिया।

तमाम मुद्दे पर नायडू ने आज कहा कि संसद में गतिरोध खत्म करने के लिए यदि जरूरत पड़ी तो पीएम हस्तक्षेप कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम संसद में बयान दे सकते हैं। उन्होंंने कहा कि हम चाहते हैं कि संसद चले। सरकार हर मुद्दे पर बहस को तैयार हैं। विषय से संबंधित मंत्री भी अपना बयान दे सकते हैं।

संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस को यह समझना चाहिए कि वह हंगामा कर न केवल संसद की कार्यवाही रोक रही है, बल्कि वह देश की प्रगति में भी बाधा डाल रही है। उन्हाेंने कहा कि हमारी कोशिश है कि बातचीत से हल निकाला जाए। आज सावन का पहला सोमवार है, उम्मीद है कि कोई शुभ समाचार आएगा।

गौरतलब है कि व्यापम और ललित मोदी मामले में विपक्ष लगातार सुषमा स्वराज, वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग कर रहा है। उसका कहना है कि जब तक इस्तीफे नहीं होते, वह संसद की कार्यवाही को नहीं चलने देगा। वहीं सरकार लगातार हर मुद्दे पर चर्चा की अपील कर रही है।


Check Also

शिअद ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *