नई दिल्ली,(एजेंसी)03 अगस्त। लोकसभा में कांग्रेस और वाम दलों के कार्य स्थगन प्रस्ताव काे स्पीकर सुमित्रा महाजन ने नामंजूर कर दिया। सदन में अाज भी कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में बांह पर काली पट्टी लगाकर पहुंचे हैं। वे लगातार ‘वी वांट जस्टिस’ का नारा लगा रहे हैं। दूसरी ओर राज्यसभा में आज ‘काम नहीं तो वेतन नहीं’ पर हंगामा हो रहा है। केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने इस मुद्दे को सदन में उठाया।
इस बीच आज सरकार ने विपक्ष की जिद और संसद में गतिरोध खत्म करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में कांग्रेस भी शामिल होगी। वहीं दूसरी ओर, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ की, जिसमें संसद की कार्यवाही को लेकर रणनीति बनाई गई।
तमाम मुद्दे पर संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने आज कहा कि संसद में गतिरोध खत्म करने के लिए यदि जरूरत पड़ी तो पीएम हस्तक्षेप कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम संसद में बयान दे सकते हैं। उन्होंंने कहा कि हम चाहते हैं कि संसद चले। सरकार हर मुद्दे पर बहस को तैयार हैं। विषय से संबंधित मंत्री भी अपना बयान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि दोपहर 12 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। हम बातचीत के जरिये आगे बढ़ना चाहते हैं।
संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस को यह समझना चाहिए कि वह हंगामा कर न केवल संसद की कार्यवाही रोक रही है, बल्कि वह देश की प्रगति में भी बाधा डाल रही है। उन्हाेंने कहा कि हमारी कोशिश है कि बातचीत से हल निकाला जाए। आज सावन का पहला सोमवार है, उम्मीद है कि कोई शुभ समाचार आएगा।
गौरतलब है कि व्यापम और ललित मोदी मामले में विपक्ष लगातार सुषमा स्वराज, वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग कर रहा है। उसका कहना है कि जब तक इस्तीफे नहीं होते, वह संसद की कार्यवाही को नहीं चलने देगा। वहीं सरकार लगातार हर मुद्दे पर चर्चा की अपील कर रही है।