Friday , 22 November 2024
Home >> Breaking News >> सदन में गतिरोध खत्‍म करने को पीएम आज देंगे बयान

सदन में गतिरोध खत्‍म करने को पीएम आज देंगे बयान


नई दिल्ली,(एजेंसी)03 अगस्त। संसद में गतिरोध खत्म करने के लिए आज सरकार की ओर से पहल की जाएगी। विपक्ष के हंगामे को देखते हुए आज सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बयान देंगे । इससे पहले वह केबिनेट मंत्रियों के साथ एक बैठक भी करेंगे। पीएम के बयान को देखते हुए इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। सदन में गतिरोध दूर करने की कोशिशों के तहत आज एक बार फिर से सर्वदलीय बैठक होगी। हालांकि इसके बावजूद दोनों पक्षों में तनातनी लगातार जारी है। सरकार ने संसद में गतिरोध के लिए जहां कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है वहीं कांग्रेस लगातार इसके लिए सरकार पर हमला बोल रही है।

03_08_2015-nmodi3

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के तेवर अब भी नरम होते दिखाई नहीं दे रहे हैं। कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि सदन को चलाने की जिम्मेदारी सरकार ही है। यदि वह बातचीत चाहते हैं तो उन्हें विपक्ष की मांग को ध्यान में रखना होगा, तभी बात हो सकती है। सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस बाबत कहा कि सावन का पहला सोमवार होने के नाते आज कुछ अच्छी खबर सामने आनी चाहिए और सदन का गतिरोध खत्म होना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस पर चर्चा से भागने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह से सदन में शोर-शराबा कर कांग्रेस देश की तरक्की में बाधा उत्पन्न कर रही है।


Check Also

शिअद ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *