गाजियाबाद।,(एजेंसी)25 जुलाई। प्रेम प्रसंग के चलते मोदीनगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से घर से भागकर प्रेमी संग कोर्ट मैरिज रचाने वाली दो छात्राओं ने परिजनों से ऑनर किलिंग की आशंका जताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। थाने पहुंचे दोनों प्रेमी युगलों ने दस परिजनों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस ने दोनों प्रेमी युगलों को सुरक्षा का भरोसा दिया है। पहला मामला मोहल्ला शिवपुरी से जुड़ा है। मोहल्ले निवासी एक डिग्री कालेज की छात्र का मोहल्ला आदर्शनगर निवासी अमित से गत दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। छात्र ने गत माह परिजनों के समक्ष प्रेमी अमित संग शादी रचाने की बात कही थी।
छात्र के परिजनों ने इसका विरोध किया तो छात्र ने घर से भागकर 21 जुलाई को गाजियाबाद की एक अदालत में प्रेमी संग कोर्ट मैरिज रचा ली। पता चलने पर छात्र के परिजनों ने उसे तथा उसके पति को फोन पर जान से मारने की धमकी दे दी।
इतना ही नहीं, प्रेमी युगल जिस स्थान पर छिपकर रह रहा था वहां, युवती के परिजनों ने पहुंचकर हंगामा किया। छात्र अपने परिजनों के इस रवैये को लेकर प्रेमी संग थाने पहुंची और उसने बालिग होकर अपनी स्वेच्छा से विवाह रचाने के कोर्ट मैरिज संबंधी दस्तावेज पुलिस को सौंपे।
कार्यवाहक थानाध्यक्ष विनोद कुमार पांडे ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते विवाह रचाने वाली युवती की ओर से आरोपी उसके पिता महेश चंद गोयल, चाचा योगेश, मामा नरेंद्र कुमार, सोनिया दिवेश गोयल के खिलाफ आनर किलिंग की आशंका के मद्देनजर मामला दर्ज कर लिया गया है।
दूसरे मामले में उमेश पार्क निवासी छात्र ने पड़ोस के ही युवक संदीप गुर्जर निवासी सीकरी खुर्द के साथ घर से भागकर 16 जून को शादी रचाई। छात्र ने अपने परिजनों पर आरोप लगाया है कि उसके परिजन उसकी तथा उसके पति की हत्या करने की फिराक में है। दोनों ही प्रेमी युगलों को सुरक्षा प्रदान की गई है। पुलिस ने आरोपी पक्ष को भी तलब किया है।