पटना,(एजेंसी)25 जुलाई। पटना में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गए। मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान से मोदी भाजपा के चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। मोदी के मैदान में पहुंचने से पहले ही हंगामा शुरू हो गया। जगह कम होने की वजह से लोग कुर्सियां फेंकने लगे। सुरक्षा बलों ने स्थिति को फिलहाल संभाल लिया है। रैली मैदान में भीषण भीड़ उमड़ चुकी है।
पटना में प्रधानमंत्री ने एक घंटे के कार्यक्रम के दौरान 76 करोड़ की कई योजनाओं का उद्घाटन किया। वेटनरी कॉलेज के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक साथ बैठे नजर आए।योजनाओं के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मौजूदा समय में एसके मोमोरियल हॉल में देश के कृषि वैज्ञानिकों के साथ चर्चा की। इस मौके पर कई पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।
पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, उर्जा मंत्री पीयूष गोयल, सुशील मोदी, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नंद किशोर यादव, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, कृषि मंत्री राधा मोहन, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिंहा सहित अन्य केंदीय मंत्री मौजूद रहे।
नरेन्द्र मोदी से पूर्व प्रधानमंत्री के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी दीघा-सोनपुर गंगा रेल ब्रिज की आधारशिला रखने 2002 में पटना आए थे। उनके बाद प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी का आगमन हुआ।
प्रधानमंत्री के आगमन के पूर्व दिल्ली से उनकी सरकारी गाड़ी बीएमडब्ल्यू के अलावा एसपीजी और एसबी के लिए भी गाड़ी राजधानी आ गई। एक गाड़ी जैमर युक्त है। दिल्ली से पहुंची गाडिय़ों को हवाई अड्डे पर कारकेड में शामिल करा पूर्वाभ्यास में सुरक्षा परीक्षण किया गया।
पीएम के काफिले की तैयारी : पीएम के काफिले में एम्बुलेंस सहित 27 गाडिय़ां हैं। एयरपोर्ट से पीएम के प्रस्थान के पहले अग्रिम वार्निंग कार मार्गों में तैनात पुलिस और मजिस्ट्रेट को सचेत करते बढ़ती गईं। स्वचालित शस्त्र से लैस दूसरे नंबर पर पायलट कार प्रधानमंत्री की सवारी गाड़ी से 150 मीटर आगे चली।
प्रधानमंत्री की बीएमडब्ल्यू के पीछे एसपीजी के सुरक्षाकर्मी होंगे। एसपीजी के पीछे स्पेशल ब्रांच के एसपी के साथ अन्य सुरक्षा अधिकारी होंगे। पीएम के लिए एक बुलेट प्रूफ कार (अतिरिक्त) के पीछे डीएम और एसएसपी, पीएम के निजी स्टाफ, कमिश्नर और डीआइजी की गाड़ी चलेगी।
मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और विशेष शाखा के पुलिस निदेशक भी कारकेड में शामिल होंगे। एम्बुलेंस के पीछे टेल कार की जिम्मेदारी होगी कि कारकेड में शामिल गाडिय़ों के बीच कोई ओवरटेक नहीं करे या बाहरी वाहन प्रवेश नहीं कर सके।
यह है खानपान की व्यवस्था : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए लंच एयर इंडिया के कुक पटना एयरपोर्ट पर रेस्टोरेंट में तैयार करेंगे। मुजफ्फरपुर जाने के दौरान यह उन्हें हेलीकॉप्टर में परोसा जाएगा। बिहार सरकार ने प्रधानमंत्री को होटल मौर्या का खाना पेश करने की तैयारी की थी, जिसे अंतिम समय में बदल दिया गया।
एयर इंडिया की टीम पटना एयरपोर्ट रेस्टोरेंट में डॉक्टर, मजिस्ट्रेट, एसपीजी और पुलिस की निगरानी में प्रधानमंत्री का लंच तैयार करेगी। खाने की जांच कर उसे सील कर दिया जाएगा। राजधानी के सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री मुजफ्फरपुर में भाजपा द्वारा आयोजित परिवर्तन रैली को संबोधित करने हेलीकाप्टर से दोपहर 1.15 बजे उड़ान भरेंगे।
बंद रहेंगे कई स्कूल-कॉलेज : प्रधानमंत्री के आगमन के चलते आज कई स्कूल बंद रहेंगे, जबकि सोमवार को राजद के बंद के मद्देनजर स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। बिहार राज्य प्राइवेट स्कूल एण्ड चिल्डे्रन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. डीके सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान यातायात प्रभावित होने की आशंका है। स्कूल बसों के परिचालन में भी बाधा आएगी। वहीं 27 जुलाई को राजद ने बंद का निर्णय लिया है, उसे देखते हुए भी स्कूलों का बंद रखा गया है।
एआइपीएमटी परीक्षार्थियों को हुई परेशानी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन के कारण आज एआइपीएमटी परीक्षार्थियों का परेशानी का सामना पड़ रहा है। ट्रैफिक डायवर्सन व कई मार्गां पर ट्रैफिक बंद रहने के कारण परीक्षार्थी परेशान हैं। सड़कों पर ऑटो भी कम चल रहे हैं।
एआइपीएमटी परीक्षा सीबीएसई विद्यालयों में आयोजित की जा रही है। राजधानी के बेली रोड केन्द्रीय विद्यालय, डीएवी शास्त्रीनगर, बीडी पब्लिक स्कूल, संत माइकल हाइ स्कूल, नोट्रेडेम एकेडमी एवं लोयाला हाई स्कूल सहित कई बड़े विद्यालयों में परीक्षा हो रही है।
मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान के सामने उमड़ी भीड़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज होने वाली परिवर्तन रैली को लेकर चक्कर मैदान को किले में तब्दील कर दिया गया है। जांच के बाद मैदान को सील कर दिया गया है। एसपीजी ने शुक्रवार दोपहर से ही मंच व डी एरिया को अपने नियंत्रण में ले लिया था। वहां अभी किसी केा भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा। इस कारण प्रधानमंत्री के भाषण को सुनने के लिए आई भीड़ सभा स्थल के बाहर ही जम गई है।
रैली में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना को देखते हुए शहर में बड़े वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। 20 मार्गों पर किसी तरह के वाहन नहीं चलेंगे। इसके अलावा बाहरी जिले से गुजरने वाले वाहनों का रूट बदल दिया गया है। रैली वाहनों के लिए इसमें छूट दी गई है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : डीएम अनुपम कुमार व एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। लोगों को परेशानियों से बचाने के लिए 25 गेट बनाए गए हैं। सभी में दो-दो प्रवेश द्वार होंगे। यहां कड़ी सुरक्षा के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया जाएगा।
पटना व मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम
दिल्ली से उड़ान – 8.35 बजे
पटना हवाई अड्डा आगमन – 10.07 बजे
हवाई अड्डा से प्रस्थान – 10.20 बजे
वेटनरी कॉलेज आगमन – 10.30 बजे
वेटनरी कॉलेज से प्रस्थान – 11.30 बजे
एसके मेमोरियल आगमन – 11.50 बजे
एसके मेमोरियल से प्रस्थान – 12.55 बजे
हवाई अड्डा आगमन – 1.10 बजे
मुजफ्फरपुर को उड़ान – 1.15 बजे
मुजफ्फरपुर आगमन – 1.50 बजे
मुजफ्फरपुर चक्कर मैदान – 2.00 बजे
मुजफ्फरपुर से उड़ान – 3.45 बजे
पटना हवाई अड्डा आगमन – 4.05 बजे
दिल्ली के लिए उड़ान – 4.25 बजे