नई दिल्ली,(एजेंसी)22 जुलाई। संसद का मॉनसून सत्र का आज दूसरा दिन है। आज भी काफी हंगामे के आसार हैं। कल यानी पहले दिन विपक्ष के हंगामे के बीच सदन स्थगित करना पड़ा था।
LIVE UPDATE:
# विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित हुई
# राजस्थान सीएम और व्यापम सदन में चर्चा का विषय नहीं- सरकार
#व्यापम और वसुंधरा राजे पर भी चर्चा चाहता है विपक्ष
# सुषमा स्वराज ने कानून को ताख पर रखा- मायावती
# व्यापम राष्ट्रीय मुद्दा है, सिर्फ राज्य का नहीं.
# राज्यसभा की कार्यवाही फिर शुरु. बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने शुरु किया बोलना.
# कांग्रेस सांसद प्लेकार्ड भी लेकर आए हैं, प्ले कार्ड पर लिखा मोदी चुप्पी तोड़ो.
# भारी हंगामे के बीच 15 मिनट के लिए दोनो सदनों की कार्यवाही स्थगित की गई.
# दूसरे दिन भी सुषमा-ललित विवाद को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा.
# सुषमा स्वराज विवाद पर चर्चा को सरकार तैयार, अभी बहस शुरु करें .अरुण जेटली
# स्थगन प्रस्ताव नामंजूर किया गया.
# लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही जोरदार हंगामा हुआ.