चंडीगढ़,(एजेंसी)20 जुलाई। हरियाणा में पेट्रोल पंप डीलराें ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। इससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। प्रदेशभर में अधिकतर पेट्रोल पंप बंद हैं। कुछ सरकारी पेट्रोल पंपों ही ख्ाुले हैं, जहां वाहन चालकों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। पेट्रोल पंप डीलर हरियाणा सरकार द्वारा डीजल पर वैट बढ़ाने का विरोध कर रहे हैं।
प्रदेश के हिसार, रोहतक, जींद, कुरुक्षेत्र, अंबाला सहित अन्य सभी प्रमुख शहरों में अधिकतर पेट्रोल पंप बंद हाेने से लोगों को भटकना पड़ रहा है। सबसे अधिक दिक्कत मोटरसाइकिल व अन्य दोपहिया वाहन वालों को हो रही है। इससे उन्हें दफ्तर व अपने काम पर जाने में भी परेशानी हुई। रोहतक सहित कई जगहों पर कुछ सरकारी पेट्रोल पंप ख्ाुले थे, लेकिन यहां वाहनों की लंबी कतारें लगी हाेने से कोई खास राहत नहीं मिल पा रही थी।
आॅल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने शुक्रवार को ऐलान किया था कि प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप डीलर 20 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष के अध्यक्ष दिनेश गोयल का कहना है कि प्रदेश सरकार के साथ दो बार वार्ता हो चुकी है लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछली वार्ता में आश्वासन दिया था कि हरियाणा में पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर से एक प्रतिशत कम वैट होगा। इसके विपरीत हरियाणा सराकार ने इन राज्यों से अधिक वैट लगाकर साबित कर दिया कि उसके आश्वासन झूठे थे और वह जनता का भला नहीं चाहती।
उन्होंने बताया कि पहले 8.8 प्रतिशत वैट था, जिसे भाजपा सरकार ने बढ़ाकर 17.22 प्रतिशत कर दिया है। इसमे वैट पर 0.5 प्रतिशत सरचार्ज भी शामिल है।
पेट्रोल पंप डीलरो की मांग है कि हरियाणा में अन्य पड़ोसी राज्यों से एक प्रतिशत कम वैट किया जाए, वैट पर लगाए गए 0.5 प्रतिशत सरचार्ज को वापस लिया जाए और पिछले दस साल से चल रही पेट्रोल पंप की गाडिय़ों को कंडम घोषित करने के निर्णय को भी वापस लिया जाए।