नई दिल्ली,(एजेंसी)16 जुलाई। एयर इंडिया के बोइंग ड्रीमलाइनर की गड़बड़ियों का मजा अब देश के वीवीआईपी को भी मिल रहा है। इस बार शिकार हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह। बीते दिनों एयर इंडिया के बोइंग-787 विमान में अन्य यात्रियों के साथ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह अमृतसर से दिल्ली आए। इस विमान के सभी पहिए उड़ान के दौरान बाहर ही निकले रहे। यह तो गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ।
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार, 12 जुलाई को एयर इंडिया के नए ड्रीमलाइनर (VT-ANV) के लैंडिंग गियर में समस्या हुई थी। बीते सप्ताह ही यह विमान एयर इंडिया के बेड़े में शामिल हुआ है। विमान के पायलट ने टेक ऑफ के बाद इसमें गड़बड़ी पाई कि इसका पहिया अंदर नहीं जा रहा है। आमतौर पर टेक ऑफ के बाद ये पहिए फोल्ड होकर अंदर डले जाते हैं और लैंडिंग के समय ही इन्हें बाहर निकाला जाता है।
कई वरिष्ठ पायलट्स के अनुसार, इस तरह के एयरक्राफ्ट को लैंडिंग गियर बाहर रहने पर 20 हजार फीट से ज्यादा ऊंचाई पर नहीं उड़ाया जा सकता। ऐसा करने पर कैबिन प्रेशर और टेंप्रेचर सही से मैंटेन नहीं किया जा सकता और फ्लाइट में बैठे यात्रियों को भी इससे असुविधा होती है। साथ ही पहिए बाहर रहने के कारण हवा का प्रतिरोध भी बढ़ जाता है, जिसके कारण ईंधन की खपत भी बढ़ जाती है।
एक वरिष्ठ कमांडर के अनुसार, सामान्य हालात में यदि ऐसी स्थिति पैदा होती है तो विमान को उड़ान भरने वाली जगह पर वापस ले जाया जाता है।
हालांकि, एयर इंडिया के पायलट ने बीते रविवार को इसे दिल्ली तक ले जाने का फैसला किया। माना जा रहा है कि सफर ज्यादा लंबा (अमृतसर से दिल्ली की फ्लाइट 45 मिनट की है) नहीं था। विमान का फ्यूल टैंक भी बड़ा था और विमान में 9 घंटों तक की उड़ान के लायक ईंधन था। साथ ही ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि विमान में वीवीआईपी के होने के कारण इसे गंतव्य तक ले जाने का फैसला किया गया होगा।