Friday , 22 November 2024
Home >> In The News >> भारी बारिश की चपेट में उत्तर भारत, प्रमुख नदियां उफान पर

भारी बारिश की चपेट में उत्तर भारत, प्रमुख नदियां उफान पर


नई दिल्ली,(एजेंसी)11 जुलाई। जम्मू-कश्मीर में वेस्टर्न डिस्टर्बेस के प्रभाव और दक्षिण-पश्चिमी मानसून के आने से देश के पहाड़ी राज्यों में जोरदार बारिश का दौर जारी है। भीषण गर्मी से राहत देने वाली मानसूनी बारिश अब तबाही में तब्दील होने लगी है। इसके चलते भारी जान-माल की हानि की खबर भी मिल रही है। भारी बारिश के चलते अब दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है।

images (2)

वहीं अब पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान व मध्य प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश में सभी प्रमुख नदिया उफान पर हैं। सूबे के विभिन्न इलाकों में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इसके अलावा, सरयू, घाघरा जैसी नदियां भी तबाही मचाने की करीब हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले एक सप्ताह तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, यूपी, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में रुक-रुक कर बारिश होते रहने की संभावना जताई गई है। वहीं, उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण भूस्खलन की आशंका को देखते हुए चारधाम यात्रा मार्ग पर तीर्थयात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।


Check Also

जाने क्यों जन्माष्टमी पर लगाया जाता है श्री कृष्णा को 56 भोग

जन्माष्टमी आने में कुछ ही समय बचा है. इस साल जन्माष्टमी का पर्व  31 अगस्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *