Friday , 22 November 2024
Home >> In The News >> AIPMT: एग्जाम से पहले चेक कराने होंगे कान, पहननी होगी टी शर्ट

AIPMT: एग्जाम से पहले चेक कराने होंगे कान, पहननी होगी टी शर्ट


नई दिल्ली,(एजेंसी)07 जुलाई। पेपर लीक हो जाने के चलते रद्द कराई गई AIPMT परीक्षा दोबारा 25 जुलाई को होगी। पिछली बार ब्‍लूटूथ डिवाइस के जरिए हुए पेपर लीक मामले को दोबारा होने से रोकने के लिए इस बार सीबीएसई ने पुख्‍ता इंतजाम किए हैं।

किसी भी तरह की ब्‍लूटूथ डिवाइस एग्‍जाम हॉल में नहीं पहुंचे, इसके लिए उम्‍मीदवारों के कानों का चेकअप परीक्षा शुरू होने से पहले टॉर्च से किया जाएगा। इतना ही नहीं एग्‍जाम हॉल में उम्‍मीदवार टी-शर्ट या कोई प्‍लेन शर्ट पहन कर ही जा सकेंगे। जै‍केट पहनकर आने पर सख्‍त मनाही होगी। सीबीएसई ने गृहमंत्रालय को सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम कराए जाने के लिए एक पत्र भी लिखा है।

exam_650_070715115135

आपको बता दें कि ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट (एआईपीएमटी) एग्जाम 3 मई को देश भर में आयोजित किया गया था। ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (AIPMT) की ‘आंसर-की’ 3 मई को लीक हो गई थी। एग्जाम से आधा घंटे पहले 90 ‘आंसर-की’ कैंडिडेट्स के मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए आने लगीं थीं। इस मामले में पुलिस ने रोहतक से 4 आरोपियों को गिरप्तार किया था।

जांच में यह बात सामने आई है कि “आंसर की” लीक करने वाले आरोपी गैंग का जाल बिहार, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी फैला था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एक याचिका में एआईपीएमटी एग्जाम दोबारा कराए जाने की मांग की गई थी।


Check Also

जाने क्यों जन्माष्टमी पर लगाया जाता है श्री कृष्णा को 56 भोग

जन्माष्टमी आने में कुछ ही समय बचा है. इस साल जन्माष्टमी का पर्व  31 अगस्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *