नई दिल्ली,(एजेंसी)07 जुलाई। जल्दी ही गूगल पर भारत की असली तस्वीर दिखेगी। यहां तक कि गूगल अर्थ पर भारतीय महानगरों की 3डी छवि भी देखी जा सकेगी। इसके लिए गृह मंत्रालय अमेरिकी कंपनी गूगल को स्ट्रीट मैपिंग की अनुमति देने की तैयारी में है।
स्ट्रीट मैपिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अत्यधिक सुरक्षा वाले क्षेत्र राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री कार्यालय, संसद भवन से लेकर लुटियन दिल्ली के पूरे इलाके की भी 3डी तस्वीर गूगल अर्थ पर उपलब्ध होगी। इसके पहले पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने सुरक्षा कारणों से गूगल को स्ट्रीट मैपिंग करने से रोक दिया था।
गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अमेरिका, चीन, ब्रिटेन और अन्य विकसित देशों की 3डी तस्वीर गूगल अर्थ पर पहले से मौजूद है। ऐसे में भारत में सुरक्षा कारणों का हवाला देकर इसकी अनुमति नहीं देने का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि सैद्धांतिक रूप से गूगल को इसकी अनुमति देने का फैसला लिया जा चुका है और जल्द ही इसे अमली जामा पहना दिया जाएगा। इसके लिए गूगल के अधिकारियों के साथ बातचीत चल रही है।
अधिकारी ने कहा कि इंटरनेट सर्च इंजन गूगल अर्थ के नए स्वरूप में किसी भी शहर या कस्बे की वर्चुअल तस्वीर इंटरनेट पर देखी जा सकती है। इसके सहारे कोई भी व्यक्ति न सिर्फ सड़कों और उसके किनारों पर मौजूद संरचनाओं की विभिन्न कोणों से असली तस्वीर देख सकता है। बल्कि किसी भवन को भी चारों ओर से इंटरनेट के जरिए निहार सकता है। ये तस्वीरें बिल्कुल असली नजर आती हैं।
वरिष्ठ अधिकारी ने अपने कंप्यूटर पर अमेरिका के न्यूयार्क और अन्य शहरों की 3डी तस्वीरें दिखाते हुए कहा कि आने वाले दिनों में हमारे शहरों की ऐसी ही तस्वीरें दुनिया के किसी भी कोने में बैठे-बैठे देखी जा सकती हैं।