Friday , 22 November 2024
Home >> Politics >> पप्पू यादव पर लगा पुलिस का पहरा, बोले ‘हर हाल में होगा राजभवन मार्च’

पप्पू यादव पर लगा पुलिस का पहरा, बोले ‘हर हाल में होगा राजभवन मार्च’


पटना,(एजेंसी)27 जून। बाढ़ अपहरण व हत्याकांड में जदयू सांसद अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पप्पू यादव आज राजभवन मार्च करेंगे। उन्होंने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। वे आज शाम चार बजे राजभवन मार्च करेंगे। उधर इस मार्च को रोकने के लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है। हालांकि अभी तक पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है।

27_06_2015-pappu

आयकर गोलंबर से आरंभ होगा मार्च
पप्पू यादव शुक्रवार को बाढ़ में रैली करने वाले थे, जिसे पुलिस-प्रशासन ने रोक दिया। इसे लोकतंत्र की हत्या व सरकार की मनमानी बताते हुए उन्होंने शनिवार को राजभवन मार्च का ऐलान कर दिया। मार्च आयकर गोलंबर से शुरू होकर राजभवन तक जाएगा। वहां पप्पू यादव राज्यपाल केसी त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपेंगे।

सरकार पर जबरन घेराबंदी का आरोप
उधर, पप्पू यादव के घर और कार्यालय पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। पप्पू यादव के अनुसार, सरकार उनकी जबरन घेराबंदी कर रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें फंसाने की साजिश की जा रही है। उनकी हत्या भी कराई जा सकती है।

एयरपोर्ट पर पूछताछ
इसके पहले दिल्ली से पटना पहुंचे पप्पू को एयरपोर्ट पर पुलिस ने पूछताछ की। पुलिस ने उन्हें बाढ़ में तनावपूर्ण माहौल के मद्देनजर वहां नहीं जाने को कहा। बाढ़ न जाने के आश्वासन पर पप्पू यादव को एयरपोर्ट से बाहर आने दिया गया। पप्पू ने कहा कि अब वे एक सप्ताह बाद बाढ़ में पदयात्रा करेंगे। अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पप्पू यादव ने बाढ़ में रैली करने की बात कही थी।


Check Also

पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली HC ने दिया केंद्र को नोटिस

दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर बुधवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *