अहमदाबाद,(एजेंसी)27 जून। गुजरात में भारी बारिश इंसानों के साथ-साथ जानवरों पर भी कहर बनकर टूट रही है। बारिश और बाढ़ की चपेट में गिर जंगलों में रहने वाले विश्व विख्यात बब्बर शेर भी आ गए हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बाढ़ में डूबने से पांच शेरों की मौत हो गई। इन शेरों के शव बरामद हो गए हैं।
वन विभाग के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि पानी कम होने पर शेरों के और शव बरामद हो सकते हैं। बाढ़ प्रभावित अमरेली, गिर, सोमनाथ और जूनागढ में कई गांव पूरी तरह जलमग्न हो गए। गिर के जंगल में रहने वाले शेर भी इस की चपेट में आ गए।
बताया गया है कि एक शेर का शव शेतृंज नदी से मिला है, दूसरे का अमरेली के लीली तहसील की गागडि़यो नदी के पास से मिला है। इसके साथ ही सावरकुंडला के पापरडी गांव से भी एक शेर का शव बरामद हुआ है। बाढ़ से जंगलों में हालात खराब हैं, शेर व अन्य खतरनाक जानवर हाईवे पर घूमते देखे जा रहे हैं।