Friday , 22 November 2024
Home >> राज्य >> गुजरात में पांच बब्बर शेरों को भी लील गया बारिश और बाढ़

गुजरात में पांच बब्बर शेरों को भी लील गया बारिश और बाढ़


अहमदाबाद,(एजेंसी)27 जून। गुजरात में भारी बारिश इंसानों के साथ-साथ जानवरों पर भी कहर बनकर टूट रही है। बारिश और बाढ़ की चपेट में गिर जंगलों में रहने वाले विश्व विख्यात बब्बर शेर भी आ गए हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बाढ़ में डूबने से पांच शेरों की मौत हो गई। इन शेरों के शव बरामद हो गए हैं।

27_06_2015-27lion

वन विभाग के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि पानी कम होने पर शेरों के और शव बरामद हो सकते हैं। बाढ़ प्रभावित अमरेली, गिर, सोमनाथ और जूनागढ में कई गांव पूरी तरह जलमग्न हो गए। गिर के जंगल में रहने वाले शेर भी इस की चपेट में आ गए।

बताया गया है कि एक शेर का शव शेतृंज नदी से मिला है, दूसरे का अमरेली के लीली तहसील की गागडि़यो नदी के पास से मिला है। इसके साथ ही सावरकुंडला के पापरडी गांव से भी एक शेर का शव बरामद हुआ है। बाढ़ से जंगलों में हालात खराब हैं, शेर व अन्य खतरनाक जानवर हाईवे पर घूमते देखे जा रहे हैं।


Check Also

लखनऊ के हजरतगंज में रहने वाले एक डॉक्‍टर के घर पर साल भर से चोरी कर रहा था नौकर, ऐसे खुली पोल

हजरतगंज के पाश इलाके में रहने वाले एक डॉक्‍टर के घर उनका नौकर ही काफी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *