Friday , 22 November 2024
Home >> In The News >> पेरिस एयरपोर्ट की जमीन पर पड़े रहे 40 भारतीय बच्चे!

पेरिस एयरपोर्ट की जमीन पर पड़े रहे 40 भारतीय बच्चे!


नई दिल्ली,(एजेंसी)17 जून। दुनिया के अलग-अलग देशों में रह रहे अप्रवासी भारतीयों की मदद के लिये तत्पर रहने वाली सुषमा स्वराज को इन बच्चों के लिये कुछ तो करना चाहिये, क्योंकि भारत के 40 से ज्यादा बच्चों ने पेरिस एयरपोर्ट पर जमीन पर रात बिताई। अगर गलती एयरइंडिया की है, तो एविएशन मिनिस्टर अशोक गजपति राजू को तुरंत ऐक्शन लेना चाहिये।

17-1434533564-kids-in-paris-airport-4

जी हां हम बात कर रहे हैं दिल्ली-गुड़गांव के केआर मंगलम वर्ल्ड स्कूल के उन 40 बच्चों की जो यूरोप टूर पर गये हैं। इन बच्चों को एयर इंडिया की फ्लाइट से 16 जून को स्थानीय समयानुसार रात्रि 10 बजे भारत लौटना था, लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से एयरइंडिया की फ्लाइट लेट हो गई। खबर लिखे जाने तक फ्लाइट ने उड़ान नहीं भरी थी।

रात भर जमीन पर सोते रहे बच्चे

एनआरआई व हिंदी सेंटर डॉट कॉम के प्रमुख रवि कुमार ने खास-बातचीत में बताया कि यहां बच्चों के माता-पिता बेहद परेशान हैं। उन्हें अपने बच्चों की चिंता सता रही है। अभिभावकों के अनुसार बच्चों को जरूरी चीजें मुहैया नहीं करायी गई हैं। उन्हें न तो सोने के लिये बेड दिया गया न ठहरने की व्यवस्था की गई।

एयरइंडिया की लापरवाही की वजह से बच्चों को पूरी रात जमीन पर बितानी पड़ी। बताया जा रहा है कि बच्चों ने कुछ खाया-पिया भी नहीं है। अभ‍िभावकों का कहना है कि एयरइंडिया की फ्लाइट अगर तकनीकी खराबी की वजह से लेट है, तो उन्हें दूसरे विकल्प का इंतजाम करना चाहिये। या फिर अन्य विमानन कंपनी की फ्लाइट से बच्चों को वापस भारत भेजने के इंतजाम करने चाहिये। ये बच्चे इटली, फ्रांस और स्व‍ट्जिरलैंड के टूर पर गये थे।

वेटिकन सिटी, पीसा, जिनेवा, पैरिस और ब्रसल्स गये। ब्रसल्स के यूरो स्पेस सेंटर में दो दिन तक अंतरिक्ष विज्ञान का अध्ययन किया।


Check Also

जाने क्यों जन्माष्टमी पर लगाया जाता है श्री कृष्णा को 56 भोग

जन्माष्टमी आने में कुछ ही समय बचा है. इस साल जन्माष्टमी का पर्व  31 अगस्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *