नई दिल्ली,एजेंसी-12 फरवरी। लोकसभा में बुधवार को वर्ष 2014-15 का अंतरिम रेल बजट पेश किया जायेगा. लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है कि 12 फरवरी को प्रश्नकाल के तुरंत बाद अंतरिम रेल बजट पेश किया जायेगा. अंतरिम सामान्य बजट और वित्त विधेयक 2013 अगले सप्ताह 17 फरवरी को पेश किया जायेगा. अंतरिम सामान्य बजट सुबह 11 बजे पेश होगा. 15वीं लोकसभा का यह संसद का अंतिम सत्र है. आम चुनाव करीब होने के कारण इस बार फरवरी में संसद का बजट सत्र आयोजित नहीं हो रहा है. शीतकालीन सत्र में ही पूर्ण रेल और सामान्य बजट पेश होंगे.
हो सकती है सेमी हाई स्पीड ट्रेन की घोषणा :
आम चुनावों की घोषणा होने से पहले यूपीए सरकार अपने आखिरी व अंतरिम रेल बजट में सेमी हाई स्पीड ट्रेन सहित कुछ नयी गाडि़यों के चलाने तथा यात्री सुविधाओं एवं सुरक्षा के कुछ महत्वपूर्ण उपायों की घोषणा कर सकती है. रेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, अंतरिम रेल बजट में जनता को प्रभावित करनेवाले कई कारकों पर आकर्षक प्रस्ताव लाये जाने की संभावना है जिनमें एक या दो मार्गों पर इस वर्ष सेमी हाई स्पीड ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव भी हो सकता है. रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीते वर्ष देश में तीव्र गतिवाली रेल परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन का गठन किया था. विगत वर्ष यात्रियों की संख्या कम होने तथा परिचालन में पांच हजार करोड़ का इजाफा होने से परेशान रेलवे मालवहन पर ध्यान दे रही है.