Wednesday , 13 November 2024
Home >> Exclusive News >> मूरी दुर्घटना स्थल पर तीन दिन बाद पहुंचे मनोज सिन्हा, झेला विरोध

मूरी दुर्घटना स्थल पर तीन दिन बाद पहुंचे मनोज सिन्हा, झेला विरोध


लखनऊ,(एजेंसी)28 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां नेपाल में भूकंप आने की खबर के चार घंटे के भीतर ही वहां पर राहत सामग्री की व्यवस्था कर दी थी, वहीं रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा उत्तर प्रदेश में रहते हुए 25 मई को कौशांबी जिले में मूरी एक्सप्रेस की दुर्घटना का हाल नहीं ले सके। मनोज सिन्हा आज जब कौशांबी जिले में मुरी एक्सप्रेस के दुर्घटना स्थल पर पहुंचे तो उनको विरोध भी झेलना पड़ा।

28_05_2015-28-5_up_-_5

रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने आज दिन में इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे हैं। यहां उन्होंने प्लेटफार्म के रखरखाव का निरीक्षण किया। इसके साथ ही सिटी साइड के प्लेटफार्म पर नव निर्मित स्वचालित सीढ़ी और जंक्शन परिसर में हाल ही में निर्मित मल्टी फंक्शनल कांप्लेक्स का उद्घाटन किया। इसके बाद वह रेलवे हास्पिटल गए और वहां मूरी एक्सप्रेस हादसे में घायल यात्रियों का हाल जाना।

इसके बाद उन्होंने कौशाम्बी जिले का रुख किया। कौशांबी जिले के सिराथू के अथसराय रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को मूरी एक्सप्रेस के नौ डिब्बे पटरी से उतर गये थे। आज मनोज सिन्हा वहां पहुंचे। उन्होंने ïमूरी एक्सप्रेस दुर्घटना स्थल का जायजा लिया। उनके साथ एनसीआर के महाप्रबंधक सहित रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारियों की टीम भी है। इसके बाद भी उनको अथसराय रेलवे स्टेशन पर राहत कार्य में लगे गैंगमैन के विरोध का सामना करना पड़ा। बड़ी संख्या में गैंगगैन पर्याप्त सुविधा न मिलने के विरोध में उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे।


Check Also

PM मोदी श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती पर एक खास स्मारक सिक्का करेंगे जारी…

 पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125 वीं जयंती के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *