Friday , 22 November 2024
Home >> Exclusive News >> मंच सजाकर झूठ बोलते हैं भाजपा के नेता : अखिलेश

मंच सजाकर झूठ बोलते हैं भाजपा के नेता : अखिलेश


लखनऊ,(एजेंसी)15 मई। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज भारतीय जनता पार्टी पर खासे हमलावर रहे। उन्होंने आज दिन में अपने सरकारी आवास पर फसल चौपट होने से प्रभावित किसानों के परिवार को सहायता राशि का चेक देने के दौरान भाजपा पर मंच से झूठ बोलने का आरोप लगाया।

15_05_2015-15-5up_6

उन्होंने कहा की भाजपा के नेता कहीं पर भी मंच सजाकर झूठ बोलते हैं। इस मामले में भाजपा के नेताओं ने किसानों को भी नहीं छोड़ा। भाजपा बहुत ही चालू पार्टी है। भाजपा के नेता भी किसी को भी विश्वास में लेकर झूठ बोलते हैं। यह लोग करते कुछ भी नहीं हैं और शोर ज्यादा करते हैं। उन्होंने कहा कि हमने किसानों के नुकसान की सारी रिपोर्ट केंद्र सरकार के पास भेज दी है, लेकिन हमको अभी तक कोई मदद नहीं मिली है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा को सर्वाधिक सांसद किए है, लेकिन यूपी की जनता को क्या मिला है अभी तक। अब तो जनता इनके झूठ का पुलिंदा समझ चुकी है। अभी तक केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के किसानों की जरा भी मदद नहीं की है। यहां के किसानों को भी भाजपा पर बहुत ज्यादा भरोसा था। हम जनता की बातें सुनकर समाधान निकालते है। भाजपा के नेताओं की तरह सिर्फ झूठे वादे नही करते। जनता तो अब बीजेपी के नारों से नही मानेगी। इनको अब कुछ काम तो करना ही होगा।

अखिलेश ने कहा कि मैं पूछता हूं, बीजेपी नेता बताएं जनता के लिए अभी तक क्या किया है। सीएम ने कहा कि हम इस वित्तीय वर्ष को किसान वर्ष के रूप में मना रहे हैं। हम सालभर तक किसानों की मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी तक हमने करीब दो हजार करोड़ रुपया किसानों में बांटा है। आपदा से सबसे पहले किसानो का नुकसान हुआ है। उत्तर प्रदेश सरकार पूरे वर्ष किसानों की मदद करेगी।

सुप्रीम कोर्ट के होर्डिंग तथा पोस्टर में सिर्फ राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तथा देश के मुख्य नयायाधीश की तस्वीर लगाने के फैसले पर अखिलेश ने कहा कि इससे हमको कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हमने कभी की तस्वीरों की लड़ाई नहीं लड़ी है। उन्होंने कहा कि हम तो सुप्रीम कोर्ट से नेताओं की ड्रेस कोड बनाने की अपील करेंगे। नेताओ का ड्रेस कोड होना चाहिये।

इससे पहले अखिलेश यादव ने फसल बर्बाद होने से पीडि़त 51 किसान परिवार को सात-सात लाख रुपये का चेक प्रदान किया। इसके तहत कुल 3 करोड़ 71 लाख रुपये की सहायता दी जा रही है।


Check Also

PM मोदी श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती पर एक खास स्मारक सिक्का करेंगे जारी…

 पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125 वीं जयंती के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *