Xiaomi अपनी नेक्स्ट जनरेशन की फ्लैगशिप सीरीज, Mi 12 को पेश करेगा, जिस पर कंपनी काम कर रही है। हालांकि, लॉन्च से पहले स्मार्टफोन सीरीज़ के कई खास स्पेसिफिकेशन के लीक की खबर भी सामने आ रहे हैं| कंपनी ने अभी इनके बारे में कोई ऑफिशियल पुष्टी नहीं की है| कुछ समय पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसके मुताबिक, Xiaomi अपने प्रोडक्ट्स पर Mi ब्रांडिंग को हटाने की योजना बना रहा है| लेकिन, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि कंपनी अपनी अपकमिंग M12 सीरीज़ में भी ये लागू करेगा या नहीं|
Mi 12, Mi 12 Ultra के लीक स्पेसिफिकेशन
M12 के लेटेस्ट लीक हुए स्पेसिफिकेशन के मुताबिक, Mi 12 and the Mi 12 Ultra के कैमरे की डिटेल्स सामने आई हैं, जो काफी एडवांस और अपग्रेड के साथ आ सकता है| XiaomiUI के टेलीग्राम पोस्ट के अनुसार, Mi 12 सीरीज के 200-मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ आने की उम्मीद है। कंपनी को अपने भविष्य के स्मार्टफोन में MI 12 अल्ट्रा समेत 200 MP कैमरा शामिल करने की अफवाह है
Mi 12 Ultra में 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोपिक 10X लेंस भी शामिल होने की उम्मीद है, इसके अलावा 200-MP का रेटेड भी है। Mi 12 के साथ मैक्रो कैमरा और डेप्थ सेंसर मिलने की संभावना है। हालांकि, कॉन्फ़िगरेशन को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं है।
यह भी सुझाव दिया गया है कि जहां Mi 12 Ultra का कोडनेम Zeus है, वहीं Mi 12 का कोडनेम: Cupid है। दोनों डिवाइस के अघोषित क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 898 फ्लैगशिप मोबाइल प्लेटफॉर्म से संचालित होने की संभावना है, जो स्नैपड्रैगन 888 चिप का स्थान लेगा और दिसंबर में पेश किया जा सकता है। इसलिए, संभावना है कि MI 12 सीरीज़ दिसंबर में बाद में चीन में लॉन्च होगी। इसके तुरंत बाद एक ग्लोबल लॉन्च हो सकता है।
फोन के LPDDR5X रैम के साथ आने की भी उम्मीद है, जिसे 8,533 Mbps की मैक्सिमम डेटा ट्रांसफर रेज के साथ आने के लिए कहा गया है, जो कि मौजूदा LPDDR4X रैम से ज्यादा है। फोन में 120Hz डिस्प्ले, 120W फास्ट चार्जिंग कैपेबिलिटी, कई नए कैमरा फीचर और ज्यादा हाई-एंड फीचर्स के साथ आने की भी उम्मीद है। हम Mi 12 अल्ट्रा के लिए भी डुअल डिस्प्ले की उम्मीद कर सकते हैं।