Thursday , 21 November 2024
Home >> Face of the Moment >> देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 30 हजार से ज्यादा नए केस, 403 लोगों की गई जान

देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 30 हजार से ज्यादा नए केस, 403 लोगों की गई जान


नई दिल्ली: देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच देश कोरना की दूसरी लगातार कंट्रोल में है। देश में रविवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30948 नए मामले सामने आए, जो कि शनिवार के मुकाबले करीब 10 फीसदी कम हैं। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान 403 कोरोना पीड़ितों की जानें गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़े के मुताबिक देश में अब कोरोना के कुल एक्टिव केस मामलों का महज 1.09 फीसदी रह गए हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।  भारत में कोरोना सक्रिय मरीज 3,53, 398 रह गए हैं, जो 152 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है। रिकवरी रेट बढ़कर 97.57 फीसदी पहुंच हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 30 हजार 948 नए मामले सामने आए। जबकि इस दौरान 403 मरीजों की मौत हुई।

फिलहाल, देश में 3 लाख 53 हजार 398 मरीजों की इलाज जारी है। देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3 करोड़ 24 लाख 24 हजार 234 है। इस महामारी की चपेट में आकर अब तक 4 लाख 34 हजार 367 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।


Check Also

जाने क्यों जन्माष्टमी पर लगाया जाता है श्री कृष्णा को 56 भोग

जन्माष्टमी आने में कुछ ही समय बचा है. इस साल जन्माष्टमी का पर्व  31 अगस्त …