Thursday , 21 November 2024
Home >> राज्य >> दिल्ली >> दिल्ली में रात से झमाझम बारिश जारी, मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

दिल्ली में रात से झमाझम बारिश जारी, मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट


नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में शुक्रवार रात से ही झमाझम बारिश जारी है. बारिश के कराण लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मुसलाधार बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया है. सड़कों पर पानी जमने के कारण ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ है. शहर के आजाद मार्केट अंडरपास में करीब डेढ़ फीट तक पानी जम गया है ऐसे में इस रास्ते को बंद करना पड़ा है. इसके अलावा आईटीओ इलाके में भी अंडरपास में पानी जमा हुआ है.


बता दें कि शनिवार यानी आज दिन भर दिल्ली में जबरदस्त बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.  मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में शनिवार को मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रह सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है. वहीं पूर्वोत्तर राजस्थान, विदर्भ के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश बारिश हो सकती है. विभाग के मुताबिक कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग ने बताया कि तेलंगाना, ओडिशा, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, रायलसीमा, तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने बताया कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर पूर्वी राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ के इलाके में हल्की बारिश हो सकती है.


Check Also

लखनऊ के हजरतगंज में रहने वाले एक डॉक्‍टर के घर पर साल भर से चोरी कर रहा था नौकर, ऐसे खुली पोल

हजरतगंज के पाश इलाके में रहने वाले एक डॉक्‍टर के घर उनका नौकर ही काफी …