Friday , 22 November 2024
Home >> U.P. >> UP की योगी सरकार ने राज्य के सभी अनाथ बच्चों को 2500 रुपये की आर्थिक सहायता देने का किया एलान

UP की योगी सरकार ने राज्य के सभी अनाथ बच्चों को 2500 रुपये की आर्थिक सहायता देने का किया एलान


 उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अब राज्य के सभी अनाथ बच्चों को 2500 रुपये की आर्थिक सहायता देने का एलान किया है. यानी सरकार कोरोना वायरस के कारण अनाथ हुए बच्चों के बाद ऐसे बच्चों को भी प्रति माह 2500 रुपये देगी, जो किसी भी वजह से माता-पिता या अभिभावक खो चुके हैं. योगी कैबिनेट ने सोमवार को सरकार के इस प्रस्ताव को अनुमोदित किया. योगी सरकार ऐसे बच्चों को ‘उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य)’ के अंतर्गत 2500 रुपये की आर्थिक मदद प्रदान करेगी.

इस योजना के अन्तर्गत पात्रता की श्रेणी में आने वाले परिवार के अधिकतम दो बच्चों को हर महीने प्रति बालक/बालिका 2500 रुपये की सहायता राशि दी जायेगी. यह योजना 100 फीसदी राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित है. सोमवार को जारी किए गए सरकारी बयान के मुताबिक, मंत्रिपरिषद ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अन्तर्गत आर्थिक सहयोग प्रदान करने के प्रस्ताव को अनुमोदित किया. इसके तहत 18 वर्ष से कम उम्र के जिन बच्चों ने कोरोना वायरस से भिन्न अन्य कारणों से अपने माता-पिता दोनों या दोनों में से किसी एक अथवा अभिभावक को खो दिया है, उन्हें आर्थिक मदद दी जाएगी.

इसके साथ ही जिन बच्चों की माता तलाकशुदा या परित्यक्ता है या फिर जिन बच्चों के माता-पिता या परिवार का मुख्यकर्ता जेल में है, या जो बच्चे बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति/बाल वेश्यावृत्ति से मुक्त कराकर परिवार/पारिवारिक माहौल में समायोजित कराये गये हों उन्हें तथा भिक्षावृत्ति/वेश्यावृत्ति में सम्मिलित परिवारों के बच्चों को भी आर्थिक मदद दी जाएगी.


Check Also

लखनऊ के हजरतगंज में रहने वाले एक डॉक्‍टर के घर पर साल भर से चोरी कर रहा था नौकर, ऐसे खुली पोल

हजरतगंज के पाश इलाके में रहने वाले एक डॉक्‍टर के घर उनका नौकर ही काफी …