Friday , 22 November 2024
Home >> कुछ हट के >> महिला ने ऑनलाइन वेबसाइट से खाना किया आर्डर, लेकिन आ गई पुलिस, जानिए…..

महिला ने ऑनलाइन वेबसाइट से खाना किया आर्डर, लेकिन आ गई पुलिस, जानिए…..


आजकल लोग घर के खाने से कही अधिक बाहर का खाना पसंद करते हैं। ऐसे में खाने के लिए वह तरह-तरह की ऑनलाइन वेबसाइट के जरिये आर्डर करते हैं और उसे देने डिलीवरी बॉय आता है। अब जो मामला सामने आया है वह भी इसी से जुड़ा है। जी दरअसल यह मामला अमेरिका का है जहाँ डिलीवरी बॉय नहीं बल्कि एक पुलिसवाले ने महिला के घर खाना पहुंचाने का काम किया। आइए जानते हैं पूरा मामला। जी दरअसल अमेरिका में एक महिला के उस समय होश उड़ गए जब पुलिस उसके घर खाना पहुंचाने आयी।

बताया जा रहा है उसका ऑनलाइन ऑर्डर किया हुआ खाना डिलीवरी ब्वॉय की जगह एक पुलिस ऑफिसर लेकर पहुंचा। जी दरअसल महिला ने एक रेस्टोरेंट से ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया था। ऐसे में जब डिलीवरी ब्वॉय उसका खाना लेकर आ रहा था उसी बीच उसे पुलिस ने किसी जुर्म के तहत गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद पुलिस को यह महसूस हुआ कि जिस महिला ने खाना ऑर्डर किया है वो घर पर डिलीवरी ब्वॉय का इंतजार कर रही होगी। यह सोचकर पुलिस ऑफिसर टायलर विलियम्स ने डिलीवरी ब्वॉय से उसका एड्रेस लिया और अपनी ड्यूटी छोड़कर महिला के घर खाना पहुंचाने गए।

इस दौरान के फुटेज को Jonesboro Police द्वारा शेयर किया गया है। इस फुटेज में देखा जा सकता है कि विलियम्स ने जब महिला का दरवाजा खटखटाया तो वो पुलिस को सामने देखकर कंफ्यूज हो गयी। इस वीडियो में टायलर विलियम्स महिला से यह कहते हैं कि, ‘आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप शेरी हो? आपका डिलीवरी ब्वॉय अरेस्ट हो गया है इसलिए मैं ये खाना लेकर आया हूं।’ पुलिस की बात सुनते ही महिला ने हंसते हुए ऑफिसर को खाना देने के लिए धन्यवाद दिया।


Check Also

दुनिया की रहस्यमय जगहोँ में से एक हैं बरमूडा ट्रायंगल, कोई भी जहाज नहीं लौटता वापस

इस दुनिया में कई ऐसे रहस्य है जिसे आजतक कोई भी नहीं सुलझा पाया है. …