नई दिल्ली,एजेंसी- 4 फरवरी । दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) ने कांग्रेस और भाजपा पर अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार से ‘पोल खोल अभियान’ शुरू की। इसके तहत आप के कार्यकर्ता भाजपा नेता अरुण जेटली के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी वहां आकर डट गए हैं। दोनों तरफ से नारेबाजी हो रही है। आप के कुछ कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश की जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया।
गौरतलब है कि सोमवार को आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और वरिष्ठ नेता अरुण जेटली पर केजरीवाल सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने का आरोप लगाया था। उन्होंने दावा किया था कि गत सात दिसंबर को कस्तूरबा नगर से आप विधायक मदनलाल को मोदी के एक करीबी ने आइएसडी नंबर से फोन कर ऑफर दिया कि अगर वे पार्टी के नौ विधायक तोड़ लें तो एक नया दल बनाकर उन्हें मुख्यमंत्री और उनके साथियों को कैबिनेट मंत्री व अन्य पद दे सकते हैं। इसमें भाजपा उनकी पूरी मदद करेगी। उन्हें यह सब करने के लिए 20 करोड़ भी दिए जाएंगे। उस व्यक्ति ने विधायक को अरुण जेटली से मुलाकात कराने की भी पेशकश की। हालांकि इस संबंध में संजय सिंह और मदनलाल कोई सुबूत नहीं पेश कर पाए।
Check Also
शिअद ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह …