Monday , 25 November 2024
Home >> U.P. >> ताजनगरी में 546 नए केस, कुल कोरोना संक्रमित 15602, 208 की मौत, 11648 लोग हुए ठीक

ताजनगरी में 546 नए केस, कुल कोरोना संक्रमित 15602, 208 की मौत, 11648 लोग हुए ठीक


लगातार दूसरेे दिन आगरा में 40 से ज्‍यादा अंतिम संस्‍कार हुए और प्रशासन की मानें तो गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण से पांच मौत हुई हैं। बुधवार को भी प्रशासन ने चार मौतें दर्शायी थीं, जबकि श्‍मशान घाट पर 40 शवों का अंतिम संस्‍कार हुआ था। हर तरफ चीत्‍कार और जीवन बचाने की जिद्दोजहद नजर आने लगी है। ऑक्‍सीजन पाने के लिए लोग तड़प रहे हैं। लोग चाहकर भी किसी की मदद नहीं कर पा रहे हैं। बेबसी का ऐसा माहौल इस शहर ने पहले कभी नहीं देखा। गुरुवार को 546 नए मामले आए थे। अस्‍पताल में बेड नहीं हैं, निजी अस्‍पतालों में ऑक्‍सीजन नहीं बची। सामाजिक संस्‍थाओं की एंबुलेंस ऑक्‍सीजन के अभाव में खड़ी हो गई हैं। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को ऑक्‍सीजन सिलिंडर नहीं मिल पा रहे। इससे पहले बुधवार को यहां 566 केस आए थे। जबकि चार दिन पहले कराए गए टेस्‍ट की रिपोर्ट अभी पेंडिंग ही है। अब तक कुल संक्रमित 15602 हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केस बढ़कर अब 3746 हो गए हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्‍या 208 हो चुकी है। आगरा में अब तक कुल 11648 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। गुरुवार तक 703548 लोगों की जांच हो चुकी है। बुधवार तक 699004 लोगों के टेस्‍ट हो चुके थे। ठीक होने की दर घटकर 74.66 फीसद पर आ चुकी है। जो एक समय में 98 फीसद से अधिक थी।

हर तीन मिनट पर एक से अधिक केस

आगरा में बेलनगंज निवासी 52 साल के कोरोना संक्रमित मरीज को निमोनिया की समस्या होने पर भर्ती किया गया। उनकी मौत हो गई। नामनेर निवासी 57 साल के मरीज, सिकंदरा निवासी 74 साल के मरीज, 73 साल के केदार नगर निवासी मरीज और 78 साल के कमला नगर निवासी कोरोना संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। कोरोना संक्रमित 208 मरीजों की मौत हो चुकी है।

पांच दिन बाद भी आरटीपीसीआर की रिपोर्ट नहीं

कोरोना संक्रमित मरीज एंटीजन और आरटीपीसीआर की जांच करा रहे हैं। कोरोना के नए केस बढने के बाद अब पांच दिन बाद भी रिपोर्ट नहीं मिल रही है। इससे कोरोना संदिग्ध मरीजों को परेशानी होने लगी है। उन्हें अस्पताल नाॅन कोविड और कोविड अस्पताल में भर्ती नहीं किया जा रहा है। निजी पैथोलाजी संचालक एक घर में तीन से चार लोगों की जांच कराने पर ही सैंपल लेने आ रहे हैं। बच्चे और युवा हो रहे संक्रमित कोरोना की चपेट में बच्चे और युवा आ रहे हैं। गुरुवार को पांच साल, आठ साल के बच्चों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। 40 फीसद मरीज 30 से 50 साल की उम्र के हैं। एक ही परिवार के कई लोग संक्रमित हो रहे हैं।

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

अप्रैल में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 अप्रैल, 15 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10739, 177 की मौत, 10428 लोग हुए ठीक।

02 अप्रैल, 49 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10788, 178 की मौत, 10437 लोग हुए ठीक।

03 अप्रैल, 68 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10856, 178 की मौत, 10447 लोग हुए ठीक।

04 अप्रैल, 58 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10914, 179 की मौत, 10467 लोग हुए ठीक।

05 अप्रैल, 72 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10986, 180 की मौत, 10471 लोग हुए ठीक।

06 अप्रैल, 82 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11068, 180 की मौत, 10492 लोग हुए ठीक।

07 अप्रैल, 73 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11141, 180 की मौत, 10505 लोग हुए ठीक।

08 अप्रैल, 43 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11184, 180 की मौत, 10518 लोग हुए ठीक।

09 अप्रैल, 67 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11251, 180 की मौत, 10534 लोग हुए ठीक।

10 अप्रैल, 102 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11353, 180 की मौत, 10548 लोग हुए ठीक।

11 अप्रैल, 119 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11472, 181 की मौत, 10609 लोग हुए ठीक।

12 अप्रैल, 130 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11602, 182 की मौत, 10669 लोग हुए ठीक।

13 अप्रैल, 197 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11799, 182 की मौत, 10708 लोग हुए ठीक।

14 अप्रैल, 242 नए, कुल कोरोना संक्रमित 12041, 183 की मौत, 10788 लोग हुए ठीक।

15 अप्रैल, 295 नए, कुल कोरोना संक्रमित 12336, 183 की मौत, 10863 लोग हुए ठीक।

16 अप्रैल, 346 नए, कुल कोरोना संक्रमित 12682, 185 की मौत, 10929 लोग हुए ठीक।

17 अप्रैल, 398 नए, कुल कोरोना संक्रमित 13080, 188 की मौत, 10986 लोग हुए ठीक।

18 अप्रैल, 448 नए, कुल कोरोना संक्रमित 13528, 192 की मौत, 11048 लोग हुए ठीक।

19 अप्रैल, 469 नए, कुल कोरोना संक्रमित 13997, 197 की मौत, 11148 लोग हुए ठीक।

20 अप्रैल, 493 नए, कुल कोरोना संक्रमित 14490, 199 की मौत, 11297 लोग हुए ठीक।

21 अप्रैल, 566 नए, कुल कोरोना संक्रमित 15056, 203 की मौत, 11442 लोग हुए ठीक।

22 अप्रैल, 546 नए, कुल कोरोना संक्रमित 15602, 208 की मौत, 11648 लोग हुए ठीक।


Check Also

लखनऊ के हजरतगंज में रहने वाले एक डॉक्‍टर के घर पर साल भर से चोरी कर रहा था नौकर, ऐसे खुली पोल

हजरतगंज के पाश इलाके में रहने वाले एक डॉक्‍टर के घर उनका नौकर ही काफी …