भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से हालाक बेकाबू और खतरनाक होते जा रहे हैं। भारत में कोरोना जल्दी-जल्दी रूप बदल रहा है और ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। इस कारण अस्पतालों में कोरोना मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। कोरोना के इस बढ़ते रूप के कारण भारत ने कोरोना के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आंकड़ों की बात करें तो देश में बीते 24 घंटों में तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए है और 21 सौ से ज्यादा लोगों की जान भी चली गई है। यह दुनिया में कोरोना के एक दिन में आए मामलों में सबसे ज्यादा आंकड़ा है। कोरोना के मामले में भारत के अंदर इस समय दुनिया में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।
पिछले सात दिनों में ही 18 लाख से ज्यादा संक्रमित बढ़ गए हैं, जबकि उससे पहले के हफ्ते में 10 लाख से ज्यादा मामले बढ़े थे।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे के दौरान 3,14,835 नए मामले मिले हैं और 2,104 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। हालांकि, इस दौरान 1,79,372 मरीज ठीक भी हुए हैं।
कोरोना के रिकॉर्डतोड़ मामले के साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 59 लाख 30 हजार 965 है। अब तक एक करोड़ 34 लाख 54 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं और 1,84,657 लोगों की जान भी जा चुकी है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 22,91,428 हो गई है।
एक दिन में साढ़े 16 लाख टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए मंगलवार को देश भर में 16,51,711 नमूनों की जांच की गई है। इनको मिलाकर अब तक 27 करोड़ 27 लाख 5 हजार से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।
करीब सवा 13 करोड़ टीकाकरण
इस बीच देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 13 करोड़ 23 लाख 30 हजार 644 लोगों को टीका लगाया चुका है। इसमें से 22,11,334 टीकाकरण बीते एक दिन में किया गया है।