बहुत से लोग अब भी ये सोचकर चल रहे हैं कि कोरोना वोरोना कुछ नहीं, हम तो फौलाद के बने हैं, हमें कुछ नहीं होगा। एक झटके में मन के ये सारे भ्रम दूर हो जाएंगे क्योंकि इस समय ताजनगरी का जो हाल है, उसमें एक्टिव केस 751 को पार कर चुके हैं। अस्पतालों में जगह नहीं बची है और जिनके घर में ये वायरस दाखिल हो चुका है, वे बड़ी बर्बादी के दौर से गुजर रहे हैं। भलाई इसी में है कि अपना और अपने परिवार का बचाव कर के चलें। सोमवार को कोरोना वायरस के नए केसों ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। एक दिन में 130 मामले आना कोई सामान्य बात नहीं, वह भी उस वक्त में, जब हजारों लोगों को कोरोना वैक्सीन भी लग चुकी हो। इससे पहले रविवार को 119 केस आए थे। सोमवार को एक और व्यक्ति ने दम तोड़ा है। अब कुल संक्रमित 11602 हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केस बढ़कर अब 751 हो गए हैं। मृतक संख्या 182 हो चुकी है। आगरा में अब तक कुल 10669 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। सोमवार तक 663057 लोगों की जांच हो चुकी है। रविवार तक 659622 लोगों के टेस्ट हो चुके थे। ठीक होने की दर घटकर 91.96 फीसद पर आ चुकी है। जो एक समय में 98 फीसद से अधिक थी।
डाक्टर, हजूरी भवन पीपल मंडी के पांच लोग संक्रमित
सोमवार को सर्वाधिक 130 नए केस आए हैं। डाक्टर, नौ और 15 साल के बालक में कोरोना की पुष्टि हुई है। शाहगंज निवासी 35 साल के युवक को छह दिन से बुखार और सांस लेने में परेशानी होने पर एसएन मेडिकल कालेज के कोविड हास्पिटल में भर्ती किया गया। आक्सीजन का स्तर 85 फीसद था, इलाज के दौरान मौत हो गई। नेहरू नगर, शास्त्रीपुरम निवासी डाक्टरों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। हजूरी भवन पीपल मंडी में 84 साल के बुजुर्ग सहित एक ही परिवार के पांच सदस्य, अााबकारी भवन मंटोला निवासी दो मरीज, गणपति रायल, सूर्य नगर निवासी तीन मरीज, आवास विकास सेक्टर 16 निवासी बुजुर्ग दंपती, डीआरएम कार्यालय रेलवे कालोनी निवासी मरीज, पंचवटी निवासी नौ साल के बालक, हरीश नगर निवासी 15 साल के बालक में कोरोना की पुष्टि हुई है।
कोरोना के नए मरीज भर्ती करने में समस्या
गंभीर हालत में मरीज कोरोना की जांच करा रहे हैं। इससे कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। इन्हें आइसीयू में भर्ती करने के लिए सरकारी और निजी कोविड हास्पिटल में बेड नहीं मिल रहे हैं। इससे मरीजों को भर्ती करने में चार से पांच घंटे लग रहे हैं।
एम्बुलेंस सेवाएं
108 सेवा- 35
ALS सेवा- 02
102 सेवा- 44
अप्रैल में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ
01 अप्रैल, 15 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10739, 177 की मौत, 10428 लोग हुए ठीक।
02 अप्रैल, 49 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10788, 178 की मौत, 10437 लोग हुए ठीक।
03 अप्रैल, 68 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10856, 178 की मौत, 10447 लोग हुए ठीक।
04 अप्रैल, 58 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10914, 179 की मौत, 10467 लोग हुए ठीक।
05 अप्रैल, 72 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10986, 180 की मौत, 10471 लोग हुए ठीक।
06 अप्रैल, 82 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11068, 180 की मौत, 10492 लोग हुए ठीक।
07 अप्रैल, 73 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11141, 180 की मौत, 10505 लोग हुए ठीक।
08 अप्रैल, 43 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11184, 180 की मौत, 10518 लोग हुए ठीक।
09 अप्रैल, 67 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11251, 180 की मौत, 10534 लोग हुए ठीक।
10 अप्रैल, 102 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11353, 180 की मौत, 10548 लोग हुए ठीक।
11 अप्रैल, 119 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11472, 181 की मौत, 10609 लोग हुए ठीक।
12 अप्रैल, 130 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11602, 182 की मौत, 10669 लोग हुए ठीक।