Monday , 25 November 2024
Home >> Politics >> बरुणिया में मतदाताओं को धमकाया जा रहा है उन्हें TMC का झंडा दिखाया जा रहा है : बीजेपी उम्मीदवार भारती घोष

बरुणिया में मतदाताओं को धमकाया जा रहा है उन्हें TMC का झंडा दिखाया जा रहा है : बीजेपी उम्मीदवार भारती घोष


बंगाल के डेबरा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार भारती घोष ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर बड़ा आरोप लगाया है। गुरुवार को जारी मतदान के बीच घोष ने कहा कि नोआपारा में बूथ संख्या-22 पर उनके पोलिंग एजेंट को बूथ में नहीं जाने दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टीएमसी के 150 गुंडों ने मेरे पोलिंग एजेंट को घेर लिया है। साथ ही घोष ने कहा कि बरुणिया में मतदाताओं को धमकाया जा रहा है और टीएमसी का झंडा दिखाया जा रहा है।

पश्चिम बंगाल में आज चार जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। दूसरे चरण के मतदान में नंदीग्राम सीट पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। इस सीट पर टीएमसी की साख दांव पर लगी हुई है। इस सीट से टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के बीच कड़ा मुकाबला है।

नंदीग्राम के अलावा इस चरण में कई और अहम विधानसभा सीट हैं, जिन पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। इनमें से एक डेबरा विधानसभा सीट भी है, जहां से इस बार दो पूर्व आईपीएस आमने-सामने हैं। भाजपा ने डेबरा से पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष को चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं टीएमसी ने पूर्व आईपीएस हुमायूं कबीर को टिकट दिया है।

सुवेंदु अधिकारी ने मतदान करने के बाद लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि पूरे देश की नजरें नंदीग्राम पर बनी हुई हैं। लोग इंतजार कर रहे हैं कि यहां विकास जीतेगा या तुष्टिकरण की राजनीति।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के तहत गुरुवार को हो रहे मतदान में लोगों से भारी संख्या में भाग लेकर लोकतंत्र के इस उत्सव को मजबूत करने की अपील की।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘असम चुनाव में आज दूसरे चरण के तहत मतदान हो रहा है। सभी योग्य मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के इस उत्सव को मजबूत बनाएं।’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने बंगाल के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की।


Check Also

छत्‍तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने कहा-राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों के जीवन में आया नया सवेरा…

छत्‍तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती …