Thursday , 3 October 2024
Home >> My View >> आज का राशिफल 31 मार्च 2021, जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन

आज का राशिफल 31 मार्च 2021, जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन


मेष-आनंददायक जीवन गुजरेगा लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य का ध्‍यान रखें। प्रेम में दूरी बनी रहेगी। व्‍यवसायिक सफलता निश्‍चित तौर पर होगी। मां काली की अराधना करते रहें।

वृषभ-स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर परेशान होंगे लेकिन कोई परेशानी की बात नहीं है। थोड़ी सी सावधानी जरूर बरतें क्‍योंकि मंगल और राहु आपके लग्‍न में हैं। डिस्‍टर्बिंग समय होगा। चेत जाएंगे आप। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा, व्‍यापार सही चल रहा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

मिथुन-मन परेशान रहेगा। अज्ञात भय सताएगा। भावनाओं में आकर कोई निर्णय न लें। प्रेम, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलेंगे। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क-भौतिक सुख संपदा में वृद्धि होगी। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा लेकिन कलहकारी सृष्टि का सृजन होगा। स्‍वास्‍थ्‍य बढ़िया होगा। प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम गति से आगे चल रहा है। हनुमान जी की अराधना करते रहें।

सिंह-व्‍यवसायिक लाभ मिलेगा। भाइयों-मित्रों सबका साथ होगा। उर्जावान बने रहेंगे आप। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, व्‍यवसाय अच्‍छा है। मां काली की अराधना करें।

कन्‍या-धनागमन बना रहेगा। कुटुम्‍बीजनों का साथ होगा। वाणी के चलते कुटुम्‍बीजनों से दूरी बन सकती है। रिश्‍ते में कोई रिस्‍क न लें। अभी निवेश न करें। प्रेम, व्‍यापार, स्‍वास्‍थ्‍य सब बढ़िया चल रहा है। सफेद वस्‍तु पास रखें।

तुला-राजनीतिक लाभ मिल सकता है। जिस चीज की जरूरत होगी, उसकी उपलब्‍धता होगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अच्‍छा है। मां काली की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-खर्च की अधिकता से परेशान रहेंगे। कर्ज की स्थिति आ सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब ठीक चलते रहेंगे। सफेद वस्‍तु काली मंदिर में अर्पित करना आपके लिए अच्‍छा रहेगा।

धनु-आर्थिक मामले सुलझेंगे। रुका धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलेंगे। मां भगवती की अराधना करते रहें।

मकर-स्थिति अच्‍छी है। शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। आप बहुत अच्‍छी स्थिति की ओर चलते जा रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब अद्भुत दिख रहा है। कोई दिक्‍कत की बात नहीं है। सफेद वस्‍तु पास रखें।

कुंभ-भाग्‍य साथ देगा। जीवन में तरक्‍की हो रही है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम बढ़िया और व्‍यापारिक दृष्‍ट‍िकोण से बिना रिस्‍क के आप आगे बढ़ रहे हैं। मां काली की अराधना करें।

मीन-अभी जोखिम भरा समय है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। सफेद वस्‍तु का दान करना आपके लिए अच्‍छा होगा।


Check Also

इस राशि की लड़कियां धोखेबाज लोगों को बिल्कुल भी नहीं करती हैं बर्दाश्त

हर किसी का स्वभाव उसकी राशि पर पड़े प्रभाव के कारण होता है। ऐसे में …