राजस्थान में बिजली विभाग में बंपर भर्ती निकली है. राजस्थान राज्य विद्युत उत्थान निगम लिमिटेड (RVUNL) ने हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के तहत इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 16 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जूनियर इंजीनियर, जूनियर कैमिस्ट और इंफॉर्मेटिक्स असिस्टेंट के पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाना है.
पदों का विवरण
जूनियर इंजीनियर- 946 पद
जूनियर कैमिस्ट- 27 पद
इंफॉर्मेटिक्स असिस्टेंट- 46 पद
कुल- 1019 पद
महत्वपूर्ण तारीखें…
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 24 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 16 मार्च 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 16 मार्च 2021
वेतनमान (RVUNL JE Vacancy 2021 Details)
जूनियर इंजीनियर- मैट्रिक्स लेवल 10 के आधार पर
जूनियर कैमिस्ट- मैट्रिक्स लेवल 10 के आधार पर
इंफॉर्मेटिक्स असिस्टेंट- मैट्रिक्स लेवल 8 के आधार पर
योग्यता
जूनियर इंजीनियर- संबंधित विषय में चार वर्षिय ग्रेजुएशन डिग्री का होना जरूरी है.
जूनियर कैमिस्ट- कैमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन का होना अनिवार्य है.
इंफॉर्मेटिक्स असिस्टेंट- कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर इंजीनियरिंग/कंप्यूटर एप्लीकेशन / कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार या इंफोरमेशन टेक्नोलॉजी या समकक्ष में ग्रेजुएशन या उच्चतर पूर्णकालिक डिग्री का होना जरूरी है. या कंप्यूटर एप्लीकेशन में फुल टाइम पोस्ट पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग / कंप्यूटर एप्लीकेशन / सूचना प्रौद्योगिकी में 3 साल का डिप्लोमा होना जरूरी है. इसके अलावा ग्रेजुएशन के साथ डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर एप्लीकेशन / इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या समकक्ष कोई डिग्री धारण करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. (योग्यता से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करें.)
Application Fee (आवेदन शुल्क)
सामान्य/EWS वर्ग के लिए (जिनके परिवार की वार्षिक कमाई कम से कम 2.50 लाख रुपये हो)- 1600 रुपये
सामान्य/EWS वर्ग के लिए (जिनके परिवार की वार्षिक कमाई 2.50 लाख रुपये से कम हो)- 1400 रुपये
SC/ST/BC/MBC/ PWBD(PH) वर्ग के लिए- 1400 रुपये
राजस्थान राज्य विद्युत उत्थान निगम लिमिटेड द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित कॉमन लिखित कंपीटिटिव परीक्षा के आधार पर होगा.