संसद में पिछले तीन दिनों से किसान आंदोलन की गूंज सुनाई दे रही है। आठ विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को आंदोलनरत किसानों से मिलने के लिए गाजीपुर पहुंचा। उन्हें दिल्ली पुलिस ने रोक दिया है। गाजीपुर जाते समय एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि सरकार को किसानों की बात सुननी चाहिए और उनके साथ न्याय होना चाहिए।
वहीं दूसरी ओर शांतिपूर्ण तरीके से राज्यसभा की कार्यवाही जारी है। ऊपरी सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा चल रही है। सदन में आज गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन संशोधन विधेयक पेश करेंगे।
प्रदर्शनकारी किसानों से मिलने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे विपक्षी सांसदों को पुलिस ने रोक दिया है।
एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, ‘हम किसानों से मिलने के लिए जा रहे हैं। हम सभी किसानों का समर्थन करते हैं, हम सरकार से किसानों के साथ बातचीत करने का अनुरोध करते हैं और उनके साथ न्याय किया जाना चाहिए।’